Delhi metro station के बाहर मिलेंगी आपको यह सुविधाएं, इनके आसपास रहने वालों की होगी चांदी
topStories1hindi1562213

Delhi metro station के बाहर मिलेंगी आपको यह सुविधाएं, इनके आसपास रहने वालों की होगी चांदी

Delhi Metro News: डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन के राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन का नजारा बदलने का फैसला किया है. अब इन मेट्रो स्टेशन के बाहर फुटपाथ, साइकिल स्टैंड, पिकअप ड्रॉप, कैप पॉइंट जैसी कई सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी.

Delhi metro station के बाहर मिलेंगी आपको यह सुविधाएं, इनके आसपास रहने वालों की होगी चांदी

Delhi Metro: दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान स्टेशन को लेकर डीएमआरसी (DMRC) ने नया प्रस्ताव बनाया है. यदि इस प्रस्ताव में मोहर लग गई तो यहां के लोगों को तमाम सुविधाएं मिल जाएंगी. जब किसी को समय पर ऑफिस पहुंचना होता है तब मेट्रो का समय जरूर लेट होता है. ऐसा हाल सबसे ज्यादा ब्लू लाइन पर देखने को मिलता है. ऐसी स्थितियों को सुधारने के लिए डीएमआरसी ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन के राजेंद्र प्लेस और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन का नजारा बदलने का फैसला किया है. अब इन मेट्रो स्टेशन के बाहर फुटपाथ, साइकिल स्टैंड, पिकअप ड्रॉप, कैप पॉइंट जैसी कई सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएंगी.


लाइव टीवी

Trending news