और सस्ता हुआ डीजल, जानें अपने शहर में पेट्रोल के नए रेट
Advertisement
trendingNow1741749

और सस्ता हुआ डीजल, जानें अपने शहर में पेट्रोल के नए रेट

शनिवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने डीजल (Diesel Prices Today) की कीमतों में कटौती कर दी है. वहीं पेट्रोल की भी नई कीमतों को जारी कर दिया है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः शनिवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों ने डीजल (Diesel Prices Today) की कीमतों में कटौती कर दी है. वहीं पेट्रोल की भी नई कीमतों को जारी कर दिया है. पेट्रोल के दाम पूरी तरह से स्थिर रहे हैं. शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ था. 

13 पैसे घटी डीजल की कीमत
पिछले तीन दिनों में दूसरी बार डीजल के भाव में कटौती की गई है. IOCL की बेवसाइट के मुताबिक, आज डीजल 13 पैसे तक सस्ता हुआ है. इस राहत के बाद दिल्ली में एक लीटर का रेट 73.27 रुपये है. दरअसल इंटरनेशनल मार्केट (International oil market) में कच्चे तेल की कीमतों में अभी भी सुस्ती है.  इसी के कारण कल भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम स्थिर रहे. लॉकडाउन के बाद से ही देशों में कच्चे तेल की मांग घटी है. 

जाने अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव
नए रेट के बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.08 रुपये लीटर और डीजल 73.40 रुपये लीटर पर बिक रहा है. इसी के साथ पेट्रोल का भी दाम पिछले दो दिनों से पूरे देश में स्थिर हैं. मुंबई में पेट्रोल का भाव 88.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 13 पैसे घटकर 98.81 रुपये प्रति लीटर हैं.

कोलकाता में पेट्रोल 83.57 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 13 पैसे कम होकर 76.77 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 85.04 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 13 पैसे सस्ता हो गया है. इसकी कीमत 78.58 रुपये प्रति लीटर है. 

रायपुर में पेट्रोल 80.9 रुपये प्रति लीटर और 79.57 रुपये प्रति लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल 82.3 रुपये और डीजल 73.67 रुपये प्रति लीटर है. भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 89.81 रुपये है. वहीं डीजल की कीमतों में 13 पैसे की कटौती होने के बाद भोपाल में डीजल 81.01 रुपये प्रति बिक रहा है.

यह भी पढ़ेंः RBI का छोटे किसानों और स्टार्ट-अप्स को बूस्टर डोज, अब मिलेगा आसान कर्ज

रोजाना 6 बजे बदलती है कीमत
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता है. नई दरें सुबह छह बजे से ही लागू हो जाती हैं. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया जाता है.

ऐसे चेक कर सकते हैं अपने शहर में पेट्रोल के दाम
पेट्रोल और डीजल का रोजाना रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव अपडेट होते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

ये भी देखें-

Trending news