एलआईसी ने सभी पॉलिसी रिकॉर्ड का किया डिजिटलीकरण
Advertisement
trendingNow1240890

एलआईसी ने सभी पॉलिसी रिकॉर्ड का किया डिजिटलीकरण

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने सभी पॉलिसी रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण कर लिया है। कंपनी ने उसके द्वारा जारी सभी पालिसियों को इलेक्ट्रानिक या डीमैट रूप में डाल दिया है।

नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपने सभी पॉलिसी रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण कर लिया है। कंपनी ने उसके द्वारा जारी सभी पालिसियों को इलेक्ट्रानिक या डीमैट रूप में डाल दिया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, एलआईसी अपने सभी पालिसी रिकार्ड का डिजिटलीकरण कर रही है। आज की तारीख तक के सभी पालिसी रिकार्ड का डिजिटलीकरण हो गया है। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण :इरडा: ने 2011 में दिशानिर्देश जारी कर कंपनियों से पालिसियों को इलेक्ट्रानिक रूप में रखने का निर्देश दिया था।

 

Trending news