Cryptocurrency: क्या आप भी क्रिप्टोकरेंसी में करते हैं निवेश? तो जान लीजिए टैक्स से जुड़ी ये बड़ी बात; वरना होगी परेशानी
Advertisement
trendingNow1996744

Cryptocurrency: क्या आप भी क्रिप्टोकरेंसी में करते हैं निवेश? तो जान लीजिए टैक्स से जुड़ी ये बड़ी बात; वरना होगी परेशानी

Cryptocurrency: आजकल कई लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करते हैं. इससे कई लोगों ने खूब कमाई भी की है. अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. जब से सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी से बैन हटाया है तभी से ही इस पर टैक्स लगने के कयास शुरू हो गए थे.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. भारत में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे बिजनेस और इनकम के कई नए अवसर खुल गए हैं. कुछ लोग कम दिनों में ज्यादा पैसे कमाने की फिराक में रहते हैं और क्रिप्टोकरेंसी में इंवेस्ट करते हैं, वहीं कुछ लोग इस]से रेस्तरां और दुकानों में पेमेंट (Payment) के रूप में इस्तेमाल करते हैं. अभी इस बात में काफी संदेह है कि सरकार इस क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स (Tax on Cryptocurrency) कैसे लगाएगी. सरकार द्वारा पहले क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाया गया उसके बाद इसे बिजनेस में इस्तेमाल करने की अनुमति देने के कदम ने संदेह को और ज्यादा बढ़ा दिया है.

  1. कई लोगों ने कमाए हैं क्रिप्टोकरेंसी से फायदे
  2. 2018 में लगा था इस पर बैन
  3. अब लग सकता है इस करेंसी पर टैक्स

2018 में, भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को बिटकॉइन, एथेरियम, डॉगकोइन और इन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन की सुविधा को बैन कर दिया था. बाद में, 2020 की शुरुआत में, सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल की अनुमति दे दी. इसके बाद भी अभी तक क्रिप्टोकरेंसी को कानूनन मुद्रा का दर्जा नहीं मिला है. आरबीआई ने कहा है कि वह क्रिप्टोकरेंसी पर काम कर रहा है और सावधानी के साथ आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: Best LIC Policy: ये है LIC की बेस्ट पॉलिसी, रोजाना करने होंगे 76 रुपये जमा; मैच्योरिटी पर मिलेंगे 10 लाख

अब क्रिप्टोकरेंसी पर भी लगेगा टैक्स

अब आपको क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स देना होगा. सरकार क्रिप्टोकरेंसी और उनके उपयोग के आधार पर टैक्स को विभाजित करने की योजना बना रही है. ऐसा माना जा रहा है कि ये टैक्स क्रिप्टोकरेंसी में निवेश और भुगतान में लगेगा. सरकार ने पहले ही वर्चुअल करेंसी से डील करने वाली कंपनियों के लिए ट्रांजैक्शन पर हुए प्रॉफिट या लॉस का खुलासा करना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा कंपनियों से उनकी बैलेंस शीट में क्रिप्टोकरेंसी की मात्रा का खुलासा करने के लिए भी कहा गया है. लेकिन अभी तक उनके लेनदेन को नियंत्रित करने के लिए टैक्स लगाने का कोई कानून नहीं बना.

क्रिप्टोकरेंसी से इनकम के मुख्य रूप से चार सिनेरियो हैं.

1.Mining

Mining क्रिप्टोक्यूरेंसी स्वनिर्मित पूंजीगत संपत्ति है. ऐसे बिटकॉइन की बाद में बिक्री से आमतौर पर पूंजीगत फायदा होता है.

2. रियल करेंसी से क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांसफर

एक निवेश के रूप में क्रिप्टोकरेंसी के प्राइज का आंकलन इस बात पर निर्भर करता है कि उसे कब तक होल्ड रखा गया है. इसके लिए कई लोग क्रिप्टोकरेंसी में अपने रियल मनी से इंवेस्ट करते हैं.

ये भी पढ़ें: Natural Product Business: लाखों रुपये होगी महीने की कमाई, घर पर ही स्टार्ट कर सकते हैं ये बिजनेस; जानें पूरी डिटेल्स

3. क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग

क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड करने से होने वाली इनकम से बिजनेस में होने वाली इनकम बढ़ेगी. इसलिए प्रॉफिट पर लागू टैक्स स्लैब के रूप में टैक्स लगाया जा सकता है.

4. माल और सेवाओं की बिक्री पर प्राप्त

क्रिप्टोकरेंसी से होने वाले प्रॉफिट को इनकम का का सोर्स माना जा सकता है. यानी इससे होने वाली कमाई पर टैक्स लगाया जाएगा.

LIVE TV

Trending news