Indian Rupee: दुनिया में रुपये का और बढ़ा दबदबा, अब यह बड़ा मुस्लिम देश भी डॉलर के बजाय भारतीय करंसी में शुरू करेगा व्यापार
topStories1hindi1635885

Indian Rupee: दुनिया में रुपये का और बढ़ा दबदबा, अब यह बड़ा मुस्लिम देश भी डॉलर के बजाय भारतीय करंसी में शुरू करेगा व्यापार

Dollar Vs Indian Rupee: क्या दुनिया में अमेरिकी डॉलर के दिन लद गए हैं. यह सवाल इसलिए उठने लगा है क्योंकि अब भारत ने भी रुपये को वैश्विक करेंसी बनाने का अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान का समर्थन करते हुए एक बड़े मुस्लिम देश ने भी भारत के साथ समझौता किया है.

Indian Rupee: दुनिया में रुपये का और बढ़ा दबदबा, अब यह बड़ा मुस्लिम देश भी डॉलर के बजाय भारतीय करंसी में शुरू करेगा व्यापार

Indian Rupee: भारत ने इंटरनेशनल करेंसी के रूप में दबदबा जमाए डॉलर को रिप्लेस करने के लिए धीरे-धीरे जो शुरुआत की है, उसके नतीजे अब दिखने लगे हैं. मलेशिया ने भी अब भारत के साथ भारतीय रुपये (Indian Rupee) में व्यापार करने पर सहमति दे दी है. वह अब भारत के साथ लेन-देन अन्य करेंसी समेत भारतीय रुपये में भी कर सकेगा. वहीं भारत भी मलेशिया से मंगाए गए सामान की कीमत का भुगतान अपने रुपये में दे सकेगा. रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल जुलाई में भारतीय मुद्रा में दूसरे देशों से व्यापार करने की मंजूरी दी थी. 


लाइव टीवी

Trending news