जुलाई में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 2.71 प्रतिशत की गिरावट
Advertisement
trendingNow1431481

जुलाई में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 2.71 प्रतिशत की गिरावट

आलोच्य माह के दौरान घरेलू बाजार में कारों की बिक्री पिछले साल के 1,92,845 इकाई की तुलना में मामूली गिरकर 1,91,979 इकाइयों पर आ गयी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: इस साल जुलाई महीने में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 2.71 प्रतिशत गिरकर 2,90,960 इकाइयों पर आ गई. कंपनी ने पिछले साल के समान महीने में घरेलू बाजार में 2,99,066 यात्री वाहन बेचे थे. वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सिआम के शुक्रवार (10 जुलाई) जारी आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य माह के दौरान घरेलू बाजार में कारों की बिक्री पिछले साल के 1,92,845 इकाई की तुलना में मामूली गिरकर 1,91,979 इकाइयों पर आ गयी.

इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल के 10,49,478 इकाइयों की तुलना में 9.67 प्रतिशत बढ़कर 11,50,995 इकाइयों पर पहुंच गयी. दो पहिया वाहनों की कुल बिक्री भी 8.17 प्रतिशत बढ़कर 18,17,077 इकाइयों पर पहुंच गयी. इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 29.65 प्रतिशत बढ़कर 76,497 इकाई पर पहुंच गयी.

विभिन्न श्रेणियों के सभी वाहनों की बिक्री इस दौरान 7.97 प्रतिशत बढ़ी और पिछले साल जुलाई के 20,79,204 इकाइयों की तुलना में 22,44,875 इकाइयों पर पहुंच गयी.

Trending news