Share Ki Kahaani: शानदार रिटर्न के मामले में निफ्टी-50 का 'दादा' निकला ये शेयर, 18 साल में दिया चौंकाने वाला मुनाफा
Advertisement
trendingNow11850632

Share Ki Kahaani: शानदार रिटर्न के मामले में निफ्टी-50 का 'दादा' निकला ये शेयर, 18 साल में दिया चौंकाने वाला मुनाफा

Share Market: डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज हैदराबाद में स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है. कंपनी की स्थापना कल्लम अंजी रेड्डी ने की थी, जो पहले मेंटर इंस्टीट्यूट इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में काम करते थे. डॉ. रेड्डी भारत और विदेशों में फार्मास्यूटिकल्स की एक विस्तृत श्रृंखला का निर्माण करते हैं.

Share Ki Kahaani: शानदार रिटर्न के मामले में निफ्टी-50 का 'दादा' निकला ये शेयर, 18 साल में दिया चौंकाने वाला मुनाफा

Share Price: शेयर में पैसा इंवेस्ट कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. शेयर बाजार में ऐसी कंपनियों के शेयर की भरमार है, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. इनमें से कई कंपनियां निवेशकों की फेवरेट भी है और लंबे समय से अच्छा कारोबार भी कर रही है. आज हम एक ऐसी ही कंपनी के शेयर के बारे में आपको बताने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

ये है शेयर
आज 'शेयर की कहानी' सीरीज में हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसका नाम Dr. Reddy's Laboratories है. कंपनी के शेयर ने पिछले कई सालों में अपने निवेशकों को शानदार कमाई करवाई है. साल 2005 में कंपनी के शेयर दाम 350 रुपये से भी कम थे. 13 मई 2005 को एनएसई पर शेयर की क्लोजिंग प्राइज 334.63 रुपये थी. इसक बाद शेयर में तेजी देखने को मिली. साल 2009 में ही कंपनी के शेयर 1000 रुपये तक पहुंच गए थे. वहीं साल 2013 में कंपनी ने पहली बार 2000 रुपये का आंकड़ा पार किया.

शेयर में तेजी
इसके बाद साल 2014 में ही कंपनी के शेयर के दाम 3000 रुपये के भी पार हो गए और साल 2015 में कंपनी के शेयर के दाम 4000 रुपये के पार पहुंच गए. ऐसे में साल 2005 से साल 2015 तक के सफर में ही शेयर की वैल्यू कई गुना बढ़ गई. हालांकि 2015 के बाद शेयर के दाम में गिरावट आई. साल 2017 में शेयर की कीमत 2000 रुपये के भी नीचे आ गई. फिर धीरे-धीरे शेयर का दाम बढ़ा और ज्यादा तेजी कोविड काल के दौरान शेयर में देखने को मिली. इसके बाद साल 2020 में शेयर की कीमत 5000 रुपये के भी पार चली गई.

इतना दिया रिटर्न
फिलहाल शेयर 1 सितंबर 2023 को करीब 5575 रुपये पर कारोबार कर रहा है. Dr. Reddy's Laboratories के शेयर का 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई एनएसई पर 5989.70 रुपये है. इसके अलावा इसका 52 वीक लो प्राइज एनएसई पर 3997 रुपये है. ऐसे में 18 साल के अंदर ही शेयर के दाम 350 रुपये से 5500 रुपये के भी पार निकल चुके हैं.

Trending news