कंपनी ने 90 फीसदी कर्मचारियों को घर में ही बैठने का निर्देश दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: Lockdown का बुरा असर अब साफ दिखने लगा है. भारत की घरेलू विमान कंपनी गो एयर (GoAir) ने अपने 90 फीसदी कर्मचारियों को घर में ही बैठने का निर्देश दिया है. कंपनी ने साथ ही साफ किया है कि लॉकडाउन के इस घड़ी में वो अपने स्टाफ को सैलरी तक नहीं दे पाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गो एयर ने अपने स्टाफ को सूचित किया है कि उनके पास कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है. साथ ही साफ किया है कि लॉकडाउन खुलने के बाद ही स्टाफ को नौकरी पर बुलाया जाएगा. इस बीच लगभग 90 फीसदी स्टाफ को लीव विदाउट पे (leave without pay) पर भेज दिया गया है. यानि सभी कर्मचारियों को बिना वेतन घर बैठना होगा.
इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने सभी एयरलाइनों को साफ कहा है कि लॉकडाउन खुलने के बाद ही टिकट की बिक्री शुरू करें. मंत्री ने ये भी कहा है कि सरकार के आदेश आने तक फिलहाल टिकटों की बिक्री नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Corona के इस मुश्किल दौर में बचत के लिए इस स्कीम में लगाएं पैसा
उल्लेखनीय है कि 25 मार्च से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. इसकी वजह से एयरपोर्ट्स भी बंद पड़े हैं. सरकार ने कहा है कि 3 मई से पहले एयरपोर्ट्स नहीं खुलेंगे.