ई-फाइलिंग: बैंक खाता आधारित प्रमाणीकरण सुविधा शुरू
Advertisement
trendingNow1290374

ई-फाइलिंग: बैंक खाता आधारित प्रमाणीकरण सुविधा शुरू

आयकर विभाग ने करदाताओं द्वारा ई-आईटीआर दाखिल करने के लिए बैंक खाता आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली शुक्रवार को शुरू कर दी। विभाग ने सालाना आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिए कागजरहित प्रणाली को बढावा देने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है।

ई-फाइलिंग: बैंक खाता आधारित प्रमाणीकरण सुविधा शुरू

नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने करदाताओं द्वारा ई-आईटीआर दाखिल करने के लिए बैंक खाता आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली शुक्रवार को शुरू कर दी। विभाग ने सालाना आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिए कागजरहित प्रणाली को बढावा देने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है।

विभाग ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा है,‘ अब, इलेक्ट्रोनिक वेरिफिकेशन कोड (ईवीसी) ई फाइलिंग वेबसाइट पर आप (करदाता) के बैंक खाते के पूर्व प्रमाणीकरण के जरिए सृजित किया जा सकता है।’ इसके अनुसार इस तरह की पहल करने वाला पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पहला वित्तीय संस्थान है। अन्य बैंकों द्वारा भी यह सुविधा शुरू किए जाने की संभावना है। उक्त सुविधा विभाग के आधिकारिक ईफाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

Trending news