10 साल की लड़की ने शुरू किया बिजनेस, एक महीने में कमा लिए 1 करोड़ से ज्यादा! जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow11042004

10 साल की लड़की ने शुरू किया बिजनेस, एक महीने में कमा लिए 1 करोड़ से ज्यादा! जानिए कैसे

10 साल की एक बच्ची का खुद का खिलौनों का बिजनेस है. इस बिजनेस से पिछले महीने उसने 1 करोड़ 4 लाख से भी ज्यादा रुपये की कमाई की है. वह इतना पैसा कमा लेती है कि आराम से 15 साल की उम्र में भी रिटायरमेंट ले सकती है.

pixie curtis

नई दिल्ली: सफलता उम्र का मोहताज नहीं होती. एक 10 वर्षीय लड़की ने इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है. दरअसल, एक 10 साल की लड़की का खुद का खिलौनों का बिजनेस है. ये बच्ची खिलौनों के इस बिजनेस से महीने के करोड़ों रुपये कमाती है. 

  1. 10 साल की बच्ची का खुद का खिलौनों का बिजनेस 
  2. एक महीने में कमाए 1 करोड़ 4 लाख से ज्यादा रुपये
  3. 15 साल की उम्र में ले सकती है रिटायरमेंट

एक महीने में कमाए 1 करोड़ 4 लाख से भी ज्यादा

सुन कर आश्चर्य जरूर होगा लेकिन यह सच है. एक 10 साल की लड़की अपने खिलौनों के बिजनेस से इतना कमा लेती है कि वह आराम से सिर्फ 15 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले सकती है और अपने सेविंग्स से आगे लग्जरी जीवन जी सकती है. पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) नाम की इस लड़की ने अपनी मां की मदद से इस बिजनेस को शुरू किया. हैरान कर देने वाली बात यह है कि एक महीने में ही पिक्सी ने 1 करोड़ 4 लाख से भी ज्यादा रुपये कमा लिए हैं.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 4,000 रुपये, नई लिस्ट में तुरंत चेक करें अपना नाम

10 साल की उम्र में शुरू किया बिजनेस

'मिरर' में छपी एक खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली पिक्सी अपनी मां के साथ मिलकर फिजेट्स और रंगीन पॉपिंग खिलौने बनाती हैं. आपको बता दें कि इन खिलौनों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि ये मिनटों बिक जाते हैं. इतना ही नहीं, इस 10 साल की लड़की पिक्सी के नाम पर एक हेयर एक्सेसरी ब्रांड भी है जो कि खुद उसकी मां रॉक्सी ने बनाया है. इसमें बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत हेडबैंड, क्लिप और अन्य चीजें हैं.

बेटी ने किया सपना साकार

रॉक्सी ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मेरे लिए जो सबसे रोमांचक मेहनत की भावना है जो मेरी बेटी के पास बहुत छोटी उम्र में है, जबकि ये टैलेंट मेरे अंदर कभी नहीं था. मैं भी सफल होना चाहती थी. लेकिन मेरी बेटी ने इतनी छोटी उम्र में बिजनेस को सफल बना कर मेरा भी सपना पूरा कर दिया है.'

रॉक्सी कहती है कि जब वह खुद 14 साल की थीं, तो उस समय वह मैकडॉनल्ड्स में नौकरी करती थीं. लेकिन यहां से वह बस उतना ही कमा पाती थीं जितना कि एक नौकरीपेशा इंसान कमा पाता है. रॉक्सी ने कहा, 'मेरी बेटी के कारण ही मुझे मेहनती बनने का मौका मिला और खुशी की बात है कि मेरी बेटी को वो सब इतनी कम उम्र में ही मिल गया जो कि मुझे अब जाकर मिल रहा है.'

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी 2.30 लाख की बढ़ोतरी! जान लें पूरा गुणा-गणित

15 साल की उम्र में ले सकती है रिटायरमेंट

रॉक्सी ने कहा, 'हमने पिक्सी के लिए हमने इस हिसाब से सब प्लानिंग कर रखी है कि अगर वह चाहे तो 15 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले सकती है.' पिक्सी अभी सिडनी के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ती है और साथ ही बिजनेस भई सम्हालती है. आपको बता दें कि इस छोटी सी उम्र में भी पिक्सी और उसके भाई के पास एक करोड़ 40 लाख रुपये की मर्सीडीज कार है.

गौरतलब है कि साल 2012 में रॉक्सी की शादी ओलिवर के साथ हुई थी. रॉक्सी के पास और भी काफी सारे सफल बिजनेस हैं. रॉक्सी कहती हैं कि वह सिडनी में अपने बच्चों और पति ओलिवर कर्टिस के साथ 49 करोड़ 72 लाख रुपये की शानदार हवेली में रहती है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news