PM Kisan: खुशखबरी! इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 4,000 रुपये, नई लिस्ट में तुरंत चेक करें अपना नाम
Advertisement
trendingNow11041573

PM Kisan: खुशखबरी! इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 4,000 रुपये, नई लिस्ट में तुरंत चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में अगली यानी 10वीं किस्त डाली जाने वाली है. फटाफट नई लिस्ट में चेक करें अपना नाम.

PM Kisan Latest News

नई दिल्ली: PM Kisan 9th Installment Update: पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को 10वीं किस्त का इंतजार है. अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 9 किस्त पहुंच चुकी है. सरकार ने 10वीं किस्त जारी करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस दिन 10वीं किस्त जारी की जाएगी और आपके किस्त का स्टेटस क्या है. 

  1. इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 2,000 रुपये
  2. लिस्ट में चेक करें अपना नाम
  3. अब किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है

दिसंबर में किसानों के लिए सौगात 

गौरतलब है कि केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए सालाना 6000 रुपये उनके बैंक खाते में सीधे भेजती है. अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 9 किस्तों का पैसा आ चुका है. अब अगली यानी 10वीं किस्त का पैसा आने वाला है. 

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! एक और भत्ते को मिल सकती है मंजूरी, झट से बढ़ जाएगी सैलरी

चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस 

अगर आपने भी 'PM Kisan' स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप भी इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा. 
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद आप 'Get Report' पर क्लिक करें. 
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आ रहे हैं पैसे, ऐसे करें चेक

अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करें 

1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं.
2. अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.
5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

इसी के साथ आपको बता दें कि अगली किस्त यानी 10वीं किस्त 15 दिसंबर तक आ सकती है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news