Trending Photos
नई दिल्ली: अगर आप घर बैठे मोटी रकम कमाना (earn money from home) चाहते हैं, तो अब आपके पास शानदार मौका है. जहां आप 50 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. दरअसल, मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से एक खास कॉन्टेस्ट शुरू किया गया है. इसके लिए आपको घर बैठे एक लोगो डिजाइन (Logo design) करना होगा. अगर आपका डिजाइन सिलेक्ट हो गया तो आपको 50 हजार रुपए इनाम मिल जाएगा.आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर ये इनाम जीत सकते हैं-
इस प्रतियोगिता को लेकर My Gov India की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी दी गई है. इसके लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए लोगो डिजाइन कॉन्टेस्ट (Logo design contest) का हिस्सा बनना होगा. इसके लिए आप 17 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे.
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत द्वारा प्रायोजित एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया, जिसके तहत 2023 को बाजरे का अंतरराष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है. इस प्रस्ताव का 70 से अधिक देशों ने समर्थन किया. इसके मद्देनजर Ministry of Agriculture and Farmers Welfare द्वारा यह प्रतियोगिता चलाई जा रही है.
भारत सरकार इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 पर एक उपयुक्त लोगो और स्लोगन/टैगलाइन जारी करेगी. इसके लिए आम जन के पास एक मौका है कि वह आकर्षित और उद्देश्यपूर्ण लोगो/टैगलाइन बनाएं. बता दें कि सरकार का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन द्वारा चिह्नित कठिन परिस्थितियों में बाजरा के स्वास्थ्य लाभों और खेती के लिए उनकी उपयुक्तता के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें: IRCTC के साथ करें समंदर की सैर, 18 अक्टूबर से लग्जरी क्रूज लाइनर हो रहा है शुरू; जानें कितने का है पैकेज?
इसमें प्रथम पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये के साथ कॉन्टेस्ट का ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा. वहीं, तीन प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इन सभी को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा. ये हैं तीन कैटेगरी-
LIVE TV