Train Booking: लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है. वहीं अब लोगों को बेहतर ट्रैवल सुविधा और आसान पेमेंट के लिए भी कंपनियों ने कदम उठाया है. इसके लिए EaseMyTrip और MobiKwik ने हाथ मिलाया है और Buy Now Pay Later (BNPL) प्रॉडक्ट को लॉन्च किया गया है.
Trending Photos
Flight Booking: कुछ लोगों को घूमना काफी पसंद होता है. घूमने के लिए लोग पहले से ही काफी प्लानिंग करके चलते हैं. वहीं कहीं भी ट्रैवल करने के लिए एक बजट भी बनाकर चलना पड़ता है ताकी सफर में पैसे की दिक्कत न आए. हालांकि तब क्या होगा जब कोई कंपनी आपसे बिना पैसे लिए देश-विदेश की यात्रा करवा दे. दरअसल, अब ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip और पेमेंट कंपनी MobiKwik ने एक साथ करार किया है.
फ्लाइट बुकिंग
लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए हर दिन कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है. वहीं अब लोगों को बेहतर ट्रैवल सुविधा और आसान पेमेंट के लिए भी कंपनियों ने कदम उठाया है. इसके लिए EaseMyTrip और MobiKwik ने हाथ मिलाया है और Buy Now Pay Later (BNPL) प्रॉडक्ट को लॉन्च किया गया है.
ट्रैवल
इसको लेकर EaseMyTrip के COO लोकेंद्र सैनी ने बताया कि EaseMyTrip का MobiKwik से अहम करार हुआ है और EaseMyTrip पर MobiKwik का BNPL प्रॉडक्ट पेश किया गया है. इसके तहत यूजर देश और विदेश में बिना पैसे के यात्रा कर सकता है और इस यात्रा का भुगतान बाद में कर सकते हैं. यात्री फ्लाइट, होटल, हॉलिडे बुकिंग आदि के लिए डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं.
विदेश ट्रैवल
लोकेंद्र सैनी ने बताया कि BNPL प्रॉडक्ट के तहत यात्री बिना पहले पैसे दिए देश और विदेश में ट्रैवल कर सकते हैं और अपनी मनपंसद जगह घूम सकते हैं. इसके जरिए फ्लाइट, बस, होटल आदि की बुकिंग आसानी से की जा सकती है और यात्रा के बाद पेमेंट किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल छुट्टियों में ट्रैवल 3 गुना बढ़ा है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं