Edible Oil: खुशखबरी! एक साल के न‍िचले स्‍तर पर पाम ऑयल, त्‍योहारी सीजन में सस्‍ता होगा खाने का तेल?
Advertisement
trendingNow11370001

Edible Oil: खुशखबरी! एक साल के न‍िचले स्‍तर पर पाम ऑयल, त्‍योहारी सीजन में सस्‍ता होगा खाने का तेल?

बढ़ती महंगाई के त्‍योहारी सीजन में आम आदमी के ल‍िए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पाम ऑयल (Palm Oil) की कीमत में ग‍िरावट दर्ज आ रही है और यह ग‍िरकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया है.

Edible Oil: खुशखबरी! एक साल के न‍िचले स्‍तर पर पाम ऑयल, त्‍योहारी सीजन में सस्‍ता होगा खाने का तेल?

Edible Oil Price: बढ़ती महंगाई के त्‍योहारी सीजन में आम आदमी के ल‍िए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है. अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पाम ऑयल (Palm Oil) की कीमत में ग‍िरावट दर्ज आ रही है और यह ग‍िरकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया है. लेक‍िन एफएमसीजी कंपनियां (FMCG Comapanies) पॉम ऑयल के रेट में आई ग‍िरावट को ग्राहकों को देने से कतरा रही हैं और कीमत में कटौती नहीं कर रहीं.

कंपन‍ियां राहत देने के ल‍िए तैयार नहीं
आपको बता दें इंडोनेशिया के प्रतिबंधों के बाद पाम ऑयल की कीमत में तेजी देखने को मिली थी. जिसके बाद सरकार के स्तर पर हुई पहल से कीमत में गिरावट आई थी. इकोनॉम‍िक टाइम्‍स में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के अनुसार एफसीजी कंपनियां पाम ऑयल में कमी आने के बावजूद राहत देने के ल‍िए तैयार नहीं हैं. कंपनियों का कहना है कच्‍चा माल महंगा होने से कीमत में कटौती संभव नहीं है.

पाम ऑयल 90 रुपये प्रति लीटर हुआ
आने वाले समय में कीमत में और ग‍िरावट आ सकती है. दूसरी तरफ धीरे-धीरे सरसों की फसल का समय नजदीक आने पर कीमत में ग‍िरावट आ सकती है. पिछले एक से दो महीनों में गेंहू और चावल के रेट में 15 प्रतिशत तक की तेजी आई है. आपको बता दें पाम ऑयल ग‍िरकर 90 रुपये प्रति लीटर तक आ गया है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news