EPFO ने पिछले साल 90 लाख दावों का किया निपटान
Advertisement

EPFO ने पिछले साल 90 लाख दावों का किया निपटान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में पीएफ हस्तांतरण या निकासी समेत कुल 90.6 लाख मामलों के निपटान किए। इसमें से 96 प्रतिशत मामले 20 दिन की निर्धारित अवधि में निपटाये गए।

EPFO ने पिछले साल 90 लाख दावों का किया निपटान

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में पीएफ हस्तांतरण या निकासी समेत कुल 90.6 लाख मामलों के निपटान किए। इसमें से 96 प्रतिशत मामले 20 दिन की निर्धारित अवधि में निपटाये गए।

ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त के के जालान ने कहा कि ईपीएफओ ने पिछले साल अप्रैल से दिसंबर के दौरान 90.6 लाख दावों के निपटान किये। इनमें से 40 प्रतिशत का निपटान तीन दिन के भीतर तथा 80 प्रतिशत 10 दिन के भीतर निपटाये गये। 96 प्रतिशत से अधिक दावों के निपटान निर्धारित 20 दिन की अवधि में किये गयें।

ईपीएफओ के बयान के अनुसार महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय के तहत ईपीएफओ का परामर्श निकाय फाइनेंस इनवेस्टमेंट एंड आडिट कमेटी (एफआईएसी) ने इक्विटी तथा संबद्ध निवेशों के लिये एकाउंटिंग नीति तथा लेखा परीक्षण के तरीके को मंजूरी दे दी।

Trending news