Budget 2023 Live Telecast: वित्त मंत्री पेश कर रही हैं आम बजट, TV के अलावा यहां देखा जा सकता है लाइव
Advertisement
trendingNow11552884

Budget 2023 Live Telecast: वित्त मंत्री पेश कर रही हैं आम बजट, TV के अलावा यहां देखा जा सकता है लाइव

Union Budget 2023: अगर आप इस बजट को लाइव देखना चाहते हैं तो टीवी के अलावा भी आपके पास कई और ऑप्शन हैं. आप घर या टीवी से दूर से तो भी आप बजट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. 

Budget 2023 Live Telecast: वित्त मंत्री पेश कर रही हैं आम बजट, TV के अलावा यहां देखा जा सकता है लाइव

Budget Session 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं. देश के लोगों को बजट से काफी उम्मीदें. नौकरीपेशा, किसान, व्यवस्यासी सभी अपने लिए किसी बड़ी राहत की उम्मीद कर रहे हैं. अगर आप इस बजट को लाइव देखना चाहते हैं तो टीवी के अलावा भी आपके पास कई और ऑप्शन हैं जानते हैं इनके बारे में: -

टीवी पर बजट देखने के ऑप्शन

-केंद्रीय बजट का सीधा प्रसारण संसद टीवी और दूरदर्शन पर होगा. इनके यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रसारण देखा जा सकता है.

-बिजनेस चैनल और जनरल न्यूज चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.

जी न्यूज पर यहां देखा जा सकता बजट का सीधा प्रसारण:

टीवी के अलावा अन्य ऑप्शन

-प्रेस इंन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की है.

-पीआईबी बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करेगा.

-न्यूज चैनल्स के यूट्यूब चैनल के जरिए बजट का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है.

-यूनियन बजट मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आप बजट देख सकेंगे.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news