WiFi के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से बातचीत कर रही फिनलैंड की कंपनी एफ-सिक्योर
Advertisement

WiFi के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से बातचीत कर रही फिनलैंड की कंपनी एफ-सिक्योर

फिनलैंड की कंपनी एफ-सिक्योर ने कहा है कि वह दिल्ली सहित विभिन्न राज्य सरकारों से विभिन्न शहरों में प्रमुख स्थलों पर वाईफाई को सुरक्षित करने की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में बातचीत कर रही है।

WiFi के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से बातचीत कर रही फिनलैंड की कंपनी एफ-सिक्योर

नई दिल्ली : फिनलैंड की कंपनी एफ-सिक्योर ने कहा है कि वह दिल्ली सहित विभिन्न राज्य सरकारों से विभिन्न शहरों में प्रमुख स्थलों पर वाईफाई को सुरक्षित करने की सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में बातचीत कर रही है।

एफ-सिक्योर के कंट्री मैनेजर (भारत व दक्षेस) अमित नाथ ने बताया, सरकार दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में नि:शुल्क वाईफाई की पेशकश करने की संभावना तलाश रही है। अधिक संख्या में शहरों द्वारा वाईफाई अपनाए जाने पर सरकार को सावधान रहना होगा क्योंकि सार्वजनिक वाईफाई का दुरुपयोग साइबर अपराधियों द्वारा किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कंपनी इस बात को लेकर चर्चा कर रही है कि कैसे उसके समाधानों को इन वाईफाई वाले स्थानों पर लागू किया जा सकता है जिससे एक सतत आय मॉडल के साथ अंतिम उपभोक्ताओं का संरक्षण किया जा सके।

 

Trending news