Flight News: त्योहारी सीजन में हवाई यात्रियों को बड़ी राहत! 8 नई फ्लाइट्स की हुई घोषणा, जानिए रूट लिस्ट और किराया
Advertisement
trendingNow11405228

Flight News: त्योहारी सीजन में हवाई यात्रियों को बड़ी राहत! 8 नई फ्लाइट्स की हुई घोषणा, जानिए रूट लिस्ट और किराया

Indigo New Flights: त्योहारी सीजन में हवाई यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. इंडिगो ने 8 नई फ्लाइट्स की घोषणा की है. आइये जानते हैं इनके रूट और किराया.

Flight News: त्योहारी सीजन में हवाई यात्रियों को बड़ी राहत! 8 नई फ्लाइट्स की हुई घोषणा, जानिए रूट लिस्ट और किराया

Indigo New Flights: दिवाली और त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढती संख्या, डॉमेस्टिक रूट्स पर बढ़ती मांग और कनेक्विटी बढ़ाने के कारण इंडिगो ने बड़ा ऐलान किया है. इंडिगो एयरलाइंस ने 8 नई फ्लाइट्स की घोषणा की है. आपको बता दें कि दिवाली और छठ को देखते हुए ये उड़ानें भोपाल-उदयपुर, अहमदाबाद-जम्मू, रांची-भुवनेश्वर और इंदौर-चंडीगढ़ रूट्स पर उड़ान भरेंगी. कंपनी ने इसकी जानकारी दी है.

एयरलाइन्स की बड़ी घोषणा 

कंपनी ने इसके लिए प्रेस रिलीज कर के बताया है कि इन नई फ्लाइट्स में से भोपाल-उदयपुर फ्लाइट आरसीएस रूट होगी और इससे राज्यों के बीच पहुंच बढ़ेगी. इंडिगो एयरलाइन मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, ‘कंपनी घरेलू मार्गों के बीच कनेक्टिविटी और पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से सात राज्यों के बीच डॉमेस्टिक रूट्स पर नई फ्लाइट्स की घोषणा से बेहद उत्साहित है.'

यहां देखें रूट लिस्ट 

संजय कुमार ने बताया, 'इन उड़ानों के ऐलान से पहले 18 अक्टूबर को इंडिगो एयरलाइन ने होलोंगी एयरपोर्ट पर एक सफल लैंडिंग टेस्ट भी किया था, जिसे डोनी पोलो हवाई अड्डा कहा जाता है. गौरतलब है कि इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला 2019 में रखी गई थी. आपको बता दें कि यह अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर को सेवाएं देगा और शहर के केंद्र से लगभग 14 किमी दक्षिण में स्थित है. दरअसल, इस एयरपोर्ट को छोटे विमानों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिसमें 180 से 200 यात्रियों को ले जा सकते हैं.'

संजय कुमार ने बताया, 'हवाई अड्डे के संचालन के लिए जरूरी महत्वपूर्ण काम पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने की उम्मीद है लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है. हमें उम्मीद है कि इस हवाईअड्डे से उड़ानें शुरू होने से टूरिज्म सेक्टर में तेजी आएगी.’

इन रूट्स पर भी आ सकती हैं नई उड़ानें 

एक अन्य अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि इंडिगो एयरलाइन आगे भी कई अन्य रूटों पर नई उड़ानों को लाने पर विचार कर रही है. एयरलाइन ईटानगर से गुवाहाटी और कोलकाता के लिए फ्लाइट चला सकती है और आने वाले महीनों में दिल्ली और ईटानगर के बीच सीधी उड़ान की भी संभावना है. 

Trending news