TCS CEO: गोपीनाथन ने छह साल तक यह जिम्मेदारी संभाली. वित्त वर्ष 2021-22 में उन्हें कुल 25.76 करोड़ रुपये का वेतन और अन्य लाभ मिले थे. सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने के बावजूद गोपीनाथन का वेतन अन्य समकक्षों के अलावा कंपनी में उनके पूर्ववर्ती एन चंद्रशेखरन को 2016-17 में मिले वेतन तुलना में कम है.
Trending Photos
TCS: लोगों की सैलरी काफी मायने रखती है. वहीं प्राइवेट नौकरी में जिसका जितना बड़ा पद होता है, उसकी सैलरी भी उतनी ही ज्यादा होती है. इस बीच टीसीएस के पूर्व सीईओ के वेतन में भी इजाफा देखने को मिला है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश गोपीनाथन का कुल पारिश्रमिक या वेतन बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 13.17 प्रतिशत बढ़कर 29.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी की 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
गोपीनाथन ने इतने साल संभावी जिम्मेदारी
टीसीएस ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में गोपीनाथन को कमीशन के रूप में 25 करोड़ रुपये, वेतन में 1.73 करोड़ रुपये और अन्य लाभ के रूप में 2.43 करोड़ रुपये मिले. गोपीनाथन 31 मई तक कंपनी के सीईओ थे. गोपीनाथन ने छह साल तक यह जिम्मेदारी संभाली. वित्त वर्ष 2021-22 में उन्हें कुल 25.76 करोड़ रुपये का वेतन और अन्य लाभ मिले थे. सबसे बड़ी कंपनी का नेतृत्व करने के बावजूद गोपीनाथन का वेतन अन्य समकक्षों के अलावा कंपनी में उनके पूर्ववर्ती एन चंद्रशेखरन को 2016-17 में मिले वेतन तुलना में कम है.
चंद्रशेखरन का वेतन
टाटा संस का चेयरमैन बनने से पहले चंद्रशखरन टीसीएस के सीईओ थे. मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) से पदोन्नत होने के बाद चंद्रशेखरन का वेतन 2016-17 के 6.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 12.5 करोड़ रुपये हो गया था. गोपीनाथन के उत्तराधिकारी के. कृतिवासन को प्रति माह 10 लाख रुपये का मूल वेतन मिलेगा, जो 16 लाख रुपये तक जा सकता है. इसके अलावा उन्हें निदेशक मंडल द्वारा तय कमीशन और नि:शुल्क आवास सुविधा भी मिलेगी.
इनको मिला इतना वेतन
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) एन जी सुब्रमण्यम को वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 23.60 करोड़ रुपये का वेतन मिला, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में लगभग 20 करोड़ रुपये था.
जरूर पढ़ें:
सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर | NSE ने निवेशकों को चेताया, यहां निवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही निकाल लें पैसा |