अमेरिकी कंपनी से 25 लाख टन गैस खरीदेगा गेल इंडिया
Advertisement
trendingNow1240730

अमेरिकी कंपनी से 25 लाख टन गैस खरीदेगा गेल इंडिया

देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस वितरक गेल इंडिया लिमिटेड ने अमेरिकी कंपनी डब्ल्यूजीएल से 25 लाख टन गैस खरीद का अनुबंध किया है। यह अनुबंध 20 साल तक गैस खरीद के लिये किया गया है।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस वितरक गेल इंडिया लिमिटेड ने अमेरिकी कंपनी डब्ल्यूजीएल से 25 लाख टन गैस खरीद का अनुबंध किया है। यह अनुबंध 20 साल तक गैस खरीद के लिये किया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की अनुषंगी गेल ग्लोबल यूएसए एलएनजी एलएलसी ने अमेरिकी कंपनी डब्ल्यूजीएल मिडस्ट्रीम इंक से मैरीलेड स्थित कोव पाइंट टर्मिनल में प्राकृतिक गैस खरीद का करार किया गया है, जिससे सालाना 25 लाख टन एलएनजी का उत्पादन किया जा सकेगा।’

डब्ल्यूजीएलएम अमेरिका की प्रमुख प्राकृतिक गैस कंपनी डब्ल्यूजीएल होल्डिंग्स की अनुषंगी है। इससे पहले गेल ने लुइसियाना में चेनेयर एनर्जी इंक के सबीमा पास टर्मिनल में 35 लाख टन सालाना एलएनजी की खरीद का करीब दो दशक का अनुबंध किया था।

Trending news