Adani House: नहीं देखा होगा ऐसा आशियाना, अरबों का है गौतम अडानी का घर, किसी महल से नहीं है कम
topStories1hindi1631634

Adani House: नहीं देखा होगा ऐसा आशियाना, अरबों का है गौतम अडानी का घर, किसी महल से नहीं है कम

Gautam Adani: गौतम अडानी के देश और विदेश में कई घर मौजूद हैं. इनमें दिल्ली के लुटियंस में गौतम अडानी का करोड़ों रुपये का बंगला है. यह काफी शानदार है. दिल्ली का घर देखने में किसी महल से कम नहीं लगता है. इस घर की कीमत करीब 400 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Adani House: नहीं देखा होगा ऐसा आशियाना, अरबों का है गौतम अडानी का घर, किसी महल से नहीं है कम

Adani Group: दुनिया के अमीर लोगों में शुमार गौतम अडानी को आज हर कोई जानता हैं. गौतम अडानी ने अरबों की संपत्ति कमाई है. वहीं गौतम अडानी चर्चाओं में भी काफी बने रहते हैं. एक तरफ गौतम अडानी जहां दौलतमंद इंसान हैं तो वहीं दूसरी तरफ गौतम अडानी के पास कई प्रॉपर्टी है और उनका घर भी काफी आलीशान है. आज हम गौतम अडानी के घर के बारे में आप लोगों को बताने वाले हैं...


लाइव टीवी

Trending news