आ गए Indian Economy के 'अच्छे दिन'! पहली तिमाही में रिकॉर्ड 20.1% GDP ग्रोथ
topStories1hindi976660

आ गए Indian Economy के 'अच्छे दिन'! पहली तिमाही में रिकॉर्ड 20.1% GDP ग्रोथ

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में GDP की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है. जबकि पिछले साल पहली तिमाही में निगेटिव 23.9 फीसदी ग्रोथ रेट थी. यानी भारत की अर्थव्यवस्था सुधरती नजर आ रही है. 

 

आ गए Indian Economy के 'अच्छे दिन'! पहली तिमाही में रिकॉर्ड 20.1% GDP ग्रोथ

नई दिल्ली: लंबे समय से बिगड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था अब सुधरती नजर आ रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी के आंकड़े या चुके हैं. पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है. ये शानदार आंकड़ा बता रहा है कि कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार के लिए जीडीपी पर अच्छी खबर है. GDP किसी भी देश की आर्थिक सेहत को मापने का सबसे सटीक पैमाना है.


लाइव टीवी

Trending news