आ गए Indian Economy के 'अच्छे दिन'! पहली तिमाही में रिकॉर्ड 20.1% GDP ग्रोथ
Advertisement
trendingNow1976660

आ गए Indian Economy के 'अच्छे दिन'! पहली तिमाही में रिकॉर्ड 20.1% GDP ग्रोथ

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में GDP की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है. जबकि पिछले साल पहली तिमाही में निगेटिव 23.9 फीसदी ग्रोथ रेट थी. यानी भारत की अर्थव्यवस्था सुधरती नजर आ रही है. 

 

GDP Data

नई दिल्ली: लंबे समय से बिगड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था अब सुधरती नजर आ रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी के आंकड़े या चुके हैं. पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है. ये शानदार आंकड़ा बता रहा है कि कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार के लिए जीडीपी पर अच्छी खबर है. GDP किसी भी देश की आर्थिक सेहत को मापने का सबसे सटीक पैमाना है.

  1. इकोनॉमी के मोर्चे पर मोदी सरकार के लिए गुड न्यूज
  2. पहली तिमाही में रिकॉर्ड 20.1% GDP ग्रोथ
  3. कोरोना वायरस के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था

जीडीपी पर गुड न्यूज 

केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के जीडीपी नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक, पहली तिमाही में GDP की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी है. जबकि पिछले साल समान तिमाही में निगेटिव 23.9 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट रही थी. यानी इस बार का आंकड़ा अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार की तरफ बढ़ रहा है. 

ये भी पढ़ें- Free WiFi चलाने वालों पर अब होगी कार्रवाई, रेलवे ने जारी की गाइडलाइन

 RBI ने दिया था ये अनुमान 

इससे पहले RBI ने अप्रैल-जून 2021 तिमाही के लिए 21.4 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया था. वहीं, एसबीआई की इकोरैप रिसर्च रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया गया था कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी 18.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. यानी ये आंकड़ा आरबीआई के अनुमान से बस थोड़ा कम है. हालांकि, जीडीपी में तेज रिकवरी से इकोनॉमी की गाड़ी पटरी पर लौटने के संकेत मिल रहे हैं. 

कोरोना वायरस के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था

दरअसल, कोरोना संकट की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था बिगड़ गई थी. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई थी. उसके बाद दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5 फीसदी की गिरावट आई. जबकि तीसरी तिमाही में 0.4% जीडीपी रही. जबकि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 फीसदी दर्ज की गई. इस तरह से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कुल जीडीपी ग्रोथ रेट -7.3% फीसदी रही. यानी अब कह सकते हैं कि जीडीपी का ये आंकड़ा भारतीय अर्थव्यवस्था के 'अच्छे दिन' की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. 

ये भी पढ़ें- Post Office की इस स्कीम में करें निवेश, एक साल में मिलेगा बैंक से भी ज्यादा फायदा; जानें ब्याज समेत सभी डिटेल

पिछले साल Q1 में GDP घटी थी

Q1 GDP ग्रोथ -24.4% से बढ़कर 20.1% (YoY)
Q1 GVA ग्रोथ -22.4% से बढ़कर 18.8% (YoY)
Q1 फार्म सेक्टर ग्रोथ 3.5% से बढ़कर 4.5% (YoY)
Q1 माइनिंग सेक्टर ग्रोथ -17.2% से बढ़कर 18.6% (YoY)
Q1 मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ -36% से बढ़कर 49.6% (YoY)
Q1 कंस्ट्रक्शन सेक्टर ग्रोथ -49.5% से बढ़कर 68.3% (YoY)
Q1 नॉमिनल GDP ग्रोथ -22.3% से बढ़कर 31.7% (YoY)
Q1 सर्विस सेक्टर ग्रोथ -21.5% से बढ़कर 11.4% (YoY)
Q1 इंडस्ट्रीज सेक्टर ग्रोथ -35.8% से बढ़कर 46.1% (YoY)

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news