करना चाहते हैं FD में निवेश, इन बैंकों में मिल रहा है 8% से ज्यादा ब्याज
Advertisement
trendingNow1739371

करना चाहते हैं FD में निवेश, इन बैंकों में मिल रहा है 8% से ज्यादा ब्याज

कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के चलते कई बैंकों ने अपनी सभी तरह के बचत खातों में मिलने वाली ब्याज दर में कटौती की है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के चलते कई बैंकों ने अपनी सभी तरह के बचत खातों में मिलने वाली ब्याज दर में कटौती की है. हालांकि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर बैंक महामारी से पहले 9 फीसदी तक ब्याज दे रहे थे. अब फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है. बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में एक फीसदी से ज्यादा की कटौती कर दी है. कुछ छोटे फाइनेंस बैंक आम ग्राहकों को 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.5 फीसदी ब्याज दे रहे हैं.

  1.  बचत खातों में मिलने वाली ब्याज दर में कटौती
  2. फिक्सड डिपॉजिट पर बैंक महामारी से पहले 9 फीसदी तक ब्याज
  3. आम ग्राहकों को 8 फीसदी तक ब्याज

क्यों है फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट इतनी लोकप्रिय
एफडी कई सालों से लोगों के बीच निवेश करने का सबसे लोकप्रिय जरिया बना हुआ है. इसके पीछे कारण है कि लोग आज भी एफडी को अन्य निवेश की तुलना में सबसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं. लोगों का मानना है कि एफडी में जमा किया गया पैसा कभी भी डूबेगा नहीं और इस पर अच्छा ब्याज भी मिलता है. आज हम आपको कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों में मिलने वाली एफडी की ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं.

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank) आम नागरिक को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 4 से 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 से 8.50 फीसदी ब्याज की दे रहा है. 730 दिन से 1095 दिन से कम मैच्योरिटी पीरियड पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है.

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) 7 दिन से 10 साल की फिक्स डिपॉजिट पर 3.50 से 7.50 फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है. वरिष्ठ नागिरकों को एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स अधिक ब्याज दर की पेशकश की जा रही है.  बैंक आम ग्राहकों को एफडी पर 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. दो साल से 3 साल की मैच्योरिटी पीरियड पर बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) अपने ग्राहकों को न्यूनतम 1,000 रुपये के डिपॉजिट पर रेगुलर फिक्स्ड डिपॉजिट खोलने की सुविधा देता है. सूर्योदय बैंक आम ग्राहकों को एफडी पर 4 से 8.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 4.5 से 8.60 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) आम ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी पर 3.25 फीसदी से 8 फीसदी और वरिष्ठ नागरियों को 3.75 फीसदी से 8.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक 700 दिन के मैच्योरिटी पीरियड पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः टेलीकॉम कंपनियों को AGR मामले में बड़ी राहत, देखिए सुप्रीम कोर्ट ने कितनी बढ़ाई मोहलत

ये भी देखें-

Trending news