PNB घोटाला: गोकुलनाथ शेट्टी की सीबीआई हिरासत 17 मार्च तक बढ़ी
Advertisement

PNB घोटाला: गोकुलनाथ शेट्टी की सीबीआई हिरासत 17 मार्च तक बढ़ी

पीएनबी घोटाले में कारोबारी नीरव मोदी के मामले के संबंध में वह तीन मार्च तक सीबीआई की हिरासत में थे.

शेट्टी को चोकसी मामले के संबंध में छह मार्च को गिरफ्तार किया गया था.(फाइल फोटो)

मुंबई: विशेष अदालत ने पीएनबी से करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की कंपनी से जुड़े मामले के संबंध में पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व डीजीएम गोकुलनाथ शेट्टी की सीबीआई हिरासत 17 मार्च तक बढ़ा दी. शेट्टी को चोकसी मामले के संबंध में छह मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले, पीएनबी घोटाले में कारोबारी नीरव मोदी के मामले के संबंध में वह तीन मार्च तक सीबीआई की हिरासत में थे.

मोदी की कंपनी ने पीएनबी से कथित तौर पर 6000 करोड़ रूपये से ज्यादा और चौकसी की कंपनी ने 7080 करोड़ रूपये की जालसाजी की. सीबीआई के मुताबिक, शेट्टी ने तय मानकों का सरासर उल्लंघन करते हुए भारतीय बैंकों की विभिन्न विदेशी शाखाओं के पक्ष में अनाधिकृत रूप से विदेशी रिण पत्र या फॉरेन लेटर ऑफ क्रेडिट( एफएलसीएस) का मूल्य बढ़ा दिया.

यह भी पढ़ें- नीरव मोदी घोटाले के बाद PNB की मुंबई ब्रांच में एक और बड़ा फ्रॉड

सीबीआई का आरोप है कि मोदी और चोकसी के नियंत्रण वाली कंपनियों ने बैंक के कुछ अधिकारियों से साठगांठ कर पीएनबी से13000 करोड़ रूपयेसे ज्यादा के जाली एलओयू और लेटर ऑफ क्रेडिट( एलसी) प्राप्त किये. सीबीआई ने 31 जनवरी को मोदी, उनकी कंपनी और चोकसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.  

PNB की मुंबई ब्रांच में एक और बड़ा फ्रॉड
बता दें देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि मुंबई की पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ब्रांच में 15 मार्च को एक और फ्रॉड सामने आया है. मुंबई की पीएनबी ब्रांच में करीब 9.9 करोड़ रुपये का एक और फ्रॉड का खुलासा हुआ है, इसकी जानकारी फेडरल पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर हुई है. यह मामला भी उसी ब्रांच का बताया जा रहा है जिस शाखा में नीरव मोदी से जुड़ा घोटाला सामने आया था. सूत्रों के अनुसार यह मामला एक छोटी कंपनी चंदेरी पेपर एंड एलाइड प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड का बताया जा रहा है.

बैंक की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया
फ्रॉड के ताजा मामले में अभी तक पीएनबी के प्रवक्ता का कोई बयान नहीं आया है. इसके अलावा चंदेरी पेपर की तरफ से भी कोई बयान नहीं दिया गया है. सीबीआई ने पीएनबी के पूर्व डीजीएम गोकुलनाथ शेट्टी और चंदेरी पेपर्स के प्रमोटर मनोज हनुमत खारावत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. शेट्टी पीएनबी के नीरव मोदी से जुड़े 12,600 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में भी आरोपी हैं. अब शेट्टी पर चंदेरी पेपर्स को दो एलओयू जारी करने का आरोप है. ये दोनों एलओयू एसबीआई ब्रांच के लिए 25 अप्रैल 2017 को जारी किए गए थे.

इनपुट भाषा से भी 

Trending news