कमजोर मांग से बीते सप्ताह सोने-चांदी में गिरावट
Advertisement

कमजोर मांग से बीते सप्ताह सोने-चांदी में गिरावट

वैश्विक संकेतों के अभाव के बीच आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण बीते सप्ताह के दौरान सोने और चांदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई।

कमजोर मांग से बीते सप्ताह सोने-चांदी में गिरावट

नयी दिल्ली : वैश्विक संकेतों के अभाव के बीच आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण बीते सप्ताह के दौरान सोने और चांदी दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के अलावा ‘क्रिसमस’ और वषार्ंत की छुट्टियों के कारण अधिकांश बाजारों के बंद होने के बीच विदेशी संकेतों के नदारद होने के कारण मुख्यत: कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

इस बीच सरकार ने सोने में आयात शुल्क मूल्य को मामूली घटाकर 345 डॉलर प्रति 10 ग्राम कर दिया लेकिन वैश्विक कीमतों के रख के कारण चांदी पर इसे बढ़ाकर 452 डॉलर प्रति किलोग्राम कर दिया। आयात शुल्क मूल्य वह आधार मूल्य है जिस पर सीमाशुल्क को निर्धारित किया जाता है। सामान्यतया इसे हर पखवाड़े संशोधित किया जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत कर शुरआत सप्ताह के आरंभ में 25,605 रपये और 25,455 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई और लिवाली समर्थन की कमी के कारण आगे गिरावट प्रदर्शित करता हुआ क्रमश: 25,390 रपये और 25,440 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। बाद में कुछ समर्थन के कारण यह सुधरकर 25,510 रपये और 25,360 रपये प्रति 10 ग्राम हो गया और अंत में एक फिर 270 .270 रपये लुढ़ककर क्रमश: 25,420 रपये और 25,270 रपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

हालांकि गिन्नी के भाव सीमित दायरे में उतार चढ़ाव के बाद अंत में 22,200 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर बंद हुए। सप्ताह के अधिकांश भाग में चांदी तैयार के भाव दवाब में रहे और अंत में 1,000 रपये की गिरावट दर्शात 33,300 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव भी 1,010 रुपये की गिरावट के साथ 33,335 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। चांदी सिक्कों के भाव भी 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 47,000 रुपये और बिकवाल 48,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए।

 

Trending news