लगातार दूसरे सप्ताह सोने के भाव में गिरावट
Advertisement

लगातार दूसरे सप्ताह सोने के भाव में गिरावट

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रूख के बीच आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के र्साफा बाजार में आज सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट आई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने के कारण चांदी की कीमत भी 1,100 रुपए की गिरावट के साथ 39,000 रुपए के स्तर से नीचे 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

लगातार दूसरे सप्ताह सोने के भाव में गिरावट

नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रूख के बीच आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के र्साफा बाजार में आज सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट आई. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने के कारण चांदी की कीमत भी 1,100 रुपए की गिरावट के साथ 39,000 रुपए के स्तर से नीचे 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट तथा अमेरिका के बेहतर आथर्कि आंकड़ों के बाद डॉलर के मजबूत होने और बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित होने से वैश्विक बाजारों में कमजोरी के संकेतों के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों पर दवाब रहा. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट दर्शाता 1,253.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.69 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई.

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरुआत हुई और सप्ताहांत में यह आगे और 200-200 रुपए की गिरावट दर्शाता क्रमश: 29,170 रुपए और 29,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि सीमित सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर ही बंद हुई.

चांदी तैयार की कीमत सप्ताह के अधिकांश हिस्से में दवाब में रही और यह 1,100 रुपए की गिरावट दर्शाता 39,000 रुपए के स्तर से नीचे 38,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इसी प्रकार दैनंदिन की बिकवाली से चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम भी 1,135 रुपए की गिरावट के साथ 38,480 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए. चांदी सिक्कों की कीमत 1,000 रुपए की गिरावट के साथ लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई.

Trending news