Lockdown: सोना आयात में आई है बड़ी गिरावट, जानिए देश को कैसे मिला फायदा
Advertisement

Lockdown: सोना आयात में आई है बड़ी गिरावट, जानिए देश को कैसे मिला फायदा

 वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2019 में यह 39.7 अरब डॉलर था.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से देश में सोने के आयात में कमी आई है. दिसंबर से लेकर मई तक के इस कोरोना संक्रमण काल की वजह से देश में सोने का आयात नहीं हो रहा है. देश का सोना आयात अप्रैल में लगातार पांचवे महीने गिरा. कोविड-19 संक्रमण के चलते वैश्विक लॉकडाउन की वजह से यह 100 प्रतिशत गिरकर 28.3 लाख डॉलर का रहा. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2019 में यह 39.7 अरब डॉलर था.

  1. सोने के आयात में भारी कमी
  2. पिछले पांच महीने से लगातार सोने का आयात कम
  3. देश का व्यापार घाटा कम करने में मदद मिली है

देश का व्यापार घाटा कम हुआ 
सोने का आयात गिरने से देश का व्यापार घाटा कम करने में मदद मिली है. देश का व्यापार घाटा अप्रैल में 6.8 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल अप्रैल में 15.33 अरब डॉलर था. देश के सोना आयात में दिसंबर से गिरावट जारी है.

भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोना आयातक है. देश में हर साल करीब 800 से 900 टन सोने का आयात होता है. देश से रत्न और आभूषण का निर्यात अप्रैल में 98.74 प्रतिशत गिरकर 3.6 करोड़ डॉलर का रहा. 
बताते चलें कि वित्त वर्ष 2019-20 में देश का स्वर्ण आयात 14.23 प्रतिशत गिरकर 28.2 अरब डॉलर रहा जो 2018-19 में 32.91 अरब डॉलर था. सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे पर बड़ा बोझ डालता है. चालू खाते के घाटे से आशय देश में विदेशी पूंजी के आने और जाने के बीच का अंतर है.

Trending news