सोने की कीमतों में पिछले 2 दिन से जारी गिरावट थमी, जानें आज के रेट
Advertisement

सोने की कीमतों में पिछले 2 दिन से जारी गिरावट थमी, जानें आज के रेट

स्थानीय आभूषण निर्माताओं की मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों के मजबूत रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में भारी तेजी देखी गई.

सोने की कीमतों में पिछले 2 दिन से जारी गिरावट थमी, जानें आज के रेट

नई दिल्ली: सोने की कीमतों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर गुरुवार को विराम लग गया. स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों के मजबूत रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 350 रुपये चढ़कर 32,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 450 रुपये मजबूत होकर 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 

कारोबारियों ने कहा कि डॉलर 16 माह के उच्चस्तर से फिसलने के बीच मजबूत वैश्विक रुख से भी सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ी है. इसके अलावा स्थानीय जौहरियों की मांग बढ़ने से भी धारणा को बल मिला. 

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 350-350 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 32,250 रुपये और 32,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले दो सत्रों में सोना 250 रुपये टूटा था. आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति इकाई पर कायम रहे.

सोने की तरह चांदी हाजिर भी 450 रुपये की बढ़त के साथ 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 452 रुपये चढ़कर 36,671 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर कायम रहा. 

पिछले दो दिन से जारी थी गिरावट
सोने की कीमतों में पिछले दो दिनों से गिरावट जारी थी. मंगलवार को सोने के दाम 32050 रुपये प्रति दस ग्राम थे. बुधवार को सोने की कीमतों 150 रुपये और टूट गई और भाव 31,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए.   

Trending news