Trending Photos
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 01 September 2021: MCX पर सोने के अक्टूबर वायदा में मंगलवार को काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ लेकिन अंत में सोना वायदा फ्लैट बंद हुआ. इंट्रा डे के दौरान सोना वायदा 47,000 रुपये के नीचे भी फिसला और 47300 के ऊपर भी गया, लेकिन क्लोजिंग 47120 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही हुई. आज भी सोना बिल्कुल फ्लैट कारोबार करता दिख रहा है. भाव अब भी 47100 के ऊपर बने हुए हैं.
इस हफ्ते सोने की चाल (30 अगस्त-3 सितंबर)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47164/10 ग्राम
मंगलवार 47120/10 ग्राम
बुधवार 47130/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
ये भी पढ़ें- महंगाई का झटका! LPG सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ 75 रुपये महंगा
बीते हफ्ते सोने की चाल (23-27 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47584/10 ग्राम
मंगलवार 47612/10 ग्राम
बुधवार 47179/10 ग्राम
गुरुवार 47237/10 ग्राम
शुक्रवार 47538/10 ग्राम
दो हफ्ते पहले सोने की चाल (16-20 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47225/10 ग्राम
मंगलवार 47280/10 ग्राम
बुधवार 47132/10 ग्राम
गुरुवार 47169/10 ग्राम
शुक्रवार 47158/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 9100 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47100 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9100 रुपये सस्ता मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- Changes from 1 September: आज से आपकी जिंदगी में आएंगे ये 10 बड़े बदलाव! सीधा जेब पर होगा असर
MCX पर चांदी की चाल
अब बात चांदी की, चांदी का सितंबर वायदा मंगलवार को उठापटक के साथ कारोबार करता नजर आया, लेकिन अंत में फ्लैट बंद हुआ. इंट्रा डे में चांदी का सितंबर वायदा 63647 रुपये तक गया और 62600 तक फिसला भी. चांदी का सितंबर वायदा अभी 100 रुपये की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. अभी ये 62800 के लेवल पर ट्रेड करता दिख रहा है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 63025/किलो
मंगलवार 62916/किलो
बुधवार 62800/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 62927/किलो
मंगलवार 63474/किलो
बुधवार 63272/किलो
गुरुवार 62723/किलो
शुक्रवार 63585/किलो
दो हफ्ते पहले चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 63457/किलो
मंगलवार 63226/किलो
बुधवार 62483/किलो
गुरुवार 62133/किलो
शुक्रवार 61721/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 17180 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 16400 रुपये सस्ती है. आज चांदी का सितंबर वायदा 62800 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव गिरे हैं. सोना आज 47287 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव पर बिक रहा है, जबकि कल 47424 रुपये पर बिक रहा था, इसी तरह चांदी 62957 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है, जबकि कल 63797 रुपये के भाव पर बिक रही थी.
ये भी पढ़ें- आज से Cheque पेमेंट के लिए लागू Positive Pay System, जानिए क्या है ये और कैसे काम करता है
LIVE TV