Trending Photos
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 13 August 2021: सोना वायदा बीते तीन ट्रेडिंग सेशन से मजबूती दिखा रहा है. सोना वायदा इन तीन ट्रेडिंग सेशन में 46,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है. हालांकि MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ था. हालांकि गुरुवार को सोने में हल्का उतार चढ़ाव जरूर देखने को मिला था. सोना वायदा 46580 के ऊपर तक गया था इसके बाद 46151 रुपये के लेवल तक भी फिसला, लेकिन अंत में थोड़ा सुधार देखने को मिला जिसकी वजह से सोना वायदा गिरावट की भरपाई करते हुए बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ. आज सोना वायदा हल्की बढ़त पर खुला है और 46400 के ऊपर ट्रेडिंग करता दिख रहा है. सोना वायदा अब पिछले हफ्ते के शुक्रवार के लेवल के बेहद करीब आ गया है.
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 45886/10 ग्राम
मंगलवार 45962/10 ग्राम
बुधवार 46388/10 ग्राम
गुरुवार 46363/10 ग्राम
शुक्रवार 46440/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
ये भी पढ़ें- आज से अगले 4 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियां, नहीं तो अटक जाएगा काम
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 48086/10 ग्राम
मंगलवार 47864/10 ग्राम
बुधवार 47892/10 ग्राम
गुरुवार 47603/10 ग्राम
शुक्रवार 46640/10 ग्राम
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 46400 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9700 रुपये सस्ता मिल रहा है.
अब बात चांदी की, चांदी का सितंबर वायदा गुरुवार को 900 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. चांदी वायदा में पूरे दिन गिरावट के साथ कारोबार हुआ, अंत में चांदी वायदा में सुस्ती और बढ़ गई. इंट्राड के दौरान चांदी वायदा 62,000 रुपये के नीचे भी फिसल गया, और 61860 पर बंद हुआ. हालांकि आज चांदी वायदा की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. चांदी वायदा इस वक्त 180 रुपये की मजबूती के साथ 62,000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
पिछले हफ्ते शुक्रवार को चांदी वायदा 65000 रुपये के करीब था, बीते हफ्ते से चांदी अब भी 3000 रुपये सस्ती है.
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 62637/किलो
मंगलवार 62636/किलो
बुधवार 62771/किलो
गुरुवार 61860/किलो
शुक्रवार 62042/किलो (ट्रेडिंग जारी)
दिन चांदी (MCX सितंबर - वायदा)
सोमवार 67889/किलो
मंगलवार 67914/किलो
बुधवार 67500/किलो
गुरुवार 66998/किलो
शुक्रवार 65000/किलो
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17980 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 62000 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना कल 46531 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका, जबकि बुधवार को सोने का रेट 46328 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की कीमतों में भी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिला, चांदी गुरुवार को 62722 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी, जबकि बुधवार को रेट 62850 रुपये था.
ये भी पढ़ें- क्या रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाएगी सरकार? आर्थिक सलाहकार परिषद ने सौंपा प्रस्ताव- बढ़ रही है बुजुर्गों की आबादी
LIVE TV