Trending Photos
Gold, Silver Rate Update, 28 April 2021: क्या सोना खरीदने का सही समय आ गया है. बीत कई दिनों से सोना वायदा बाजार और सर्राफा बाजार दोनों जगह सस्ता हो रहा है. बीते कुछ दिन पहले ही 48,000 रुपये की ओर बढ़ रहा सोना एक बार फिर 47,000 के नीचे फिसलने को तैयार है. चांदी में भी जोरदार गिरावट आई है.
MCX Gold: मंगलवार को सोना बेहद सुस्ती के साथ खुला था, दिन बढ़ते बढ़ते इसमें गिरावट भी तेज हो गई. अंत में MCX पर सोने का जून वायदा 170 रुपये की कमजोरी के साथ 47300 रुपये के करीब बंद हुआ. हालांकि इंट्रा डे में सोना वायदा 47515 तक भी पहुंचा. इस हफ्ते शुरू हुई गिरावट आज भी जारी रहेगी. सोना इस वक्त 290 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 47000 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. सोना पिछले हफ्ते की ऊंचाई से 850 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है.
ये भी पढ़ें- SBI ने खाताधारकों को किया अलर्ट! ऐसा QR Code किया स्कैन तो खाता हो जाएगा खाली, वीडियो भी किया शेयर
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 47462/10 ग्राम
मंगलवार 47303/10 ग्राम
बुधवार 47000/10 ग्राम
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 47393/10 ग्राम
मंगलवार 47857/10 ग्राम
बुधवार 48228/10 ग्राम
गुरुवार 47772/10 ग्राम
शुक्रवार 47532/10 ग्राम
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 46419/10 ग्राम
मंगलवार 46975/10 ग्राम
बुधवार 46608/10 ग्राम
गुरुवार 47175/10 ग्राम
शुक्रवार 47353/10 ग्राम
दिन सोना (MCX जून वायदा)
सोमवार 44598/10 ग्राम
मंगलवार 45919/10 ग्राम
बुधवार 46362/10 ग्राम
गुरुवार 46838/10 ग्राम
शुक्रवार 46593/10 ग्राम
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: जहां तक चांदी की बात है तो चांदी का मई वायदा आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. MCX का मई चांदी वायदा 950 रुपये प्रति किलो की कमजोरी के साथ 68000 लेवल के इर्द गिर्द कारोबार कर रहा है. सोमवार को चांदी वायदा 200 रुपये मजबूती के साथ बंद हुआ था.
दिन चांदी (MCX - मई वायदा)
सोमवार 68324/किलो
मंगलवार 68745/किलो
बुधवार 70338/किलो
गुरुवार 69218/किलो
शुक्रवार 68674/किलो
दिन चांदी (MCX - मई वायदा)
सोमवार 66128/किलो
मंगलवार 67656/किलो
बुधवार 67638/किलो
गुरुवार 68540/किलो
शुक्रवार 68684/किलो
दिन चांदी (MCX - मई वायदा)
सोमवार 64562/किलो
मंगलवार 65897/किलो
बुधवार 66191/किलो
गुरुवार 67501/किलो
शुक्रवार 66983/किलो
LIVE TV
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 11980 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 68600 रुपये प्रति किलो पर है.
India Bullion and Jewellers Association यानी IBJA के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना और चांदी सस्ता हुआ है. मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने का रेट 47383 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि सोमवार को रेट 47351 रुपये था. लेकिन चांदी सर्राफा बाजार में महंगी हुई है. चांदी कल 68853 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी, जबकि सोमवार को रेट 68425 रुपये थे.