Gold Price Today, 9 March 2021: 44000 रुपये से नीचे फिसलेगा सोना? इस साल अब तक 5700 रुपये हुआ सस्ता
Advertisement
trendingNow1862351

Gold Price Today, 9 March 2021: 44000 रुपये से नीचे फिसलेगा सोना? इस साल अब तक 5700 रुपये हुआ सस्ता

Gold Price Today, 9 March 2021: सर्राफा बाजार में सोना मार्च के महीने में अबतक 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. चांदी के दाम भी मार्च में अब तक 2600 रुपये प्रति किलो तक गिर चुके हैं. 

सोना उच्चतम स्तर से 12,000 रुपये सस्ता

Gold, Silver Rate Update, 9 March 2021: साल 2021 की शुरुआत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर था, आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 44300 रुपये पर है, यानी 2 महीनों के दौरान ही सोना 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. सोने ने पहले दो हफ्ते पहले 46,000 का स्तर तोड़ा, पिछले हफ्ते 45,000 का स्तर तोड़ा और अब 44,000 के आस-पास कारोबार करता दिख रहा है. सर्राफा बाजार में सोना इस साल अब तक 5700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा चुका है. 

MCX Gold: कल की भारी गिरावट के बाद आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा मामूली बढ़त पर खुला है. फिलहाल ये 44300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. कल सोना 460 रुपये से ज्यादा टूटा था, बीते हफ्ते सोना 683 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर बंद हुआ था. 
इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सोना अब तक 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा सस्ता हो चुका है.

ये भी पढ़ें- Ethanol Blend Petrol: कारों के लिए एथनॉल-पेट्रोल ब्लेंड E20 को मंजूरी, प्रदूषण भी घटेगा और खर्चा भी

बीते हफ्ते सोने की चाल 

दिन                     सोना (MCX अप्रैल वायदा)       
सोमवार                    45308/10 ग्राम
मंगलवार                   45548/10 ग्राम
बुधवार                     44948/10 ग्राम 
गुरुवार                     44541/10 ग्राम 
शुक्रवार                    44683/10 ग्राम 

सोना उच्चतम स्तर से 12,000 रुपये सस्ता 

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 44300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 12000 रुपये सस्ता मिल रहा है. 

MCX Silver: सोमवार को MCX पर चांदी का मई वायदा 250 रुपये प्रति किलो की मामूली बढ़त के साथ 65850 रुपये के ऊपर बंद हुआ था, आज भी कीमतों में मामूली बढ़त दिख रही है. बीते हफ्ते चांदी में 3000 रुपये से ज्यादा की नरमी आई है. 

बीते हफ्ते चांदी की चाल

दिन                    चांदी (MCX - मार्च वायदा)     
सोमवार                  67422/किलो  
मंगलवार                 67339/किलो
बुधवार                   66113/किलो
गुरुवार                   65476/किलो 
शुक्रवार                  64370किलो 

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 14,000 रुपये सस्ती

चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 14000 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मार्च वायदा 65950 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. 

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी 

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को सोना सर्राफा बाजार में 44519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि शुक्रवार को रेट 44516 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. इसी तरह चांदी का रेट सर्राफा बाजार में कल 65473 रुपये था, सोमवार को रेट 65128 रुपये था. 

ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से बदल जाएगी आपकी सैलरी स्लिप, मोदी सरकार लागू करने जा रही है नये कानून

LIVET TV

Trending news