फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में गिरावट, आज ये रहा 10 ग्राम का भाव
Advertisement

फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में गिरावट, आज ये रहा 10 ग्राम का भाव

मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 20 रुपये बढ़कर 32,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी 25 रुपये गिरकर 39,225 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में गिरावट, आज ये रहा 10 ग्राम का भाव

नई दिल्ली : मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 20 रुपये बढ़कर 32,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी 25 रुपये गिरकर 39,225 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में मजबूत रुख से यहां भी सोने के भाव में तेजी का रुख रहा.

गिन्नी के भाव में बदलाव नहीं
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 20-20 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 32,640 रुपये और 32,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,200 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर ही टिकी रही. घरेलू सर्राफा बाजार में, चांदी हाजिर 25 रुपये गिरकर 39,225 रुपये प्रति किलोग्राम रही जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 55 रुपये बढ़कर 38,706 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

हालांकि, सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 76,000 रुपये और 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़कर 1280.68 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 15.34 डॉलर प्रति औंस रही.

(इनपुट-भाषा)

Trending news