करवाचौथ के दिन सोने की कीमतों में गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का भाव
Advertisement

करवाचौथ के दिन सोने की कीमतों में गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का भाव

विदेशों में कमजोरी के रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के चलते सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. 

औद्योगिक इकाइयों की मांग के चलते चांदी 100 रुपये बढ़कर 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

नई दिल्ली: विदेशों में कमजोरी के रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग के चलते सोने में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 40 रुपये गिरकर 32,550 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. हालांकि, औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी 100 रुपये बढ़कर 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. 

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं की मांग घटने से सोने में नरमी रही. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना नरम पड़कर 1,233.80 डॉलर प्रति औंस रह गया. 

स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना प्रत्येक 40 - 40 रुपये गिरकर क्रमश: 32,550 रुपये और 32,400 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव भी 100 रुपये की हानि के साथ 24,700 रुपये प्रति इकाई रह गया. हालांकि, चांदी हाजिर भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 50 रुपये गिरकर 38,710 रुपये प्रति किलोग्राम रहा.  
चांदी सिक्का लिवाल 75,000 रुपये और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा. 

दो दिन पहले सोना छह वर्ष के उच्चतम स्तर 32,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. हालांकि पिछले दो दिन से लगातार गिरावट जारी है. उधर, विश्व स्वर्ण परिषद के मुताबिक, सोने की मांग के वर्ष में 42% बढ़ी है. रूस और तुर्की नए खरीदार देश के रूप में हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ अमेरिका का कहना है कि 2018 के पहली छमाही में कुल 193.3 टन सोने की खरीदारी अभी तक देखी गई है जो कि पिछले साल की समान अवधि के 178.6 टन से 8 फीसदी ज्यादा है. 
विशेषज्ञों के मुताबिक, रूस ने अमेरिका द्वारा लगाए द्वारा प्रतिबंधों के मद्देनजर सोने की खरीदारी बढ़ा दी है. कुछ इसी तरह की रणनीति यूरोप और एशिया के कई देशों चीन, तुर्की, वेनेजुएला, ईरान, कतर और इंडोनेशिया द्वारा अपनाई जा रही है. 

Trending news