Gold-Silver में गिरावट के बाद लौटी तेजी, निचले स्तरों से सोना 300 रुपये मजबूत
Advertisement

Gold-Silver में गिरावट के बाद लौटी तेजी, निचले स्तरों से सोना 300 रुपये मजबूत

फेस्टिव सीजन (Festive Season) में सोना (Gold) खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. आज सोना और चांदी हल्की गिरावट के साथ खुले थे लेकिन अब इनमें रिकवरी लौट आई है. MCX पर सोना अपने मनोवैज्ञानिक स्तर (psychological level) 50 हजार के पार ही कारोबार कर रहा है.

Gold-Silver में गिरावट के बाद लौटी तेजी, निचले स्तरों से सोना 300 रुपये मजबूत

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन (Festive Season) में सोना (Gold) खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. आज सोना और चांदी हल्की गिरावट के साथ खुले थे लेकिन अब इनमें रिकवरी लौट आई है. MCX पर सोना अपने मनोवैज्ञानिक स्तर (psychological level) 50 हजार के पार ही कारोबार कर रहा है. MCX पर सोना के दिसंबर वायदा में करीब 200 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है और ये फिलहाल 50740 के आस-पास है. चांदी दिसंबर वायदा में 850-900 रुपये प्रति किलो की तेजी है, और ये 62540 के ऊपर बना हुआ है. 

वायदा बाजार में सोना-चांदी 

सोना चांदी की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी. MCX पर सोना आज 110 रुपये की  गिरावट के साथ 50437 रुपये प्रति 10 ग्राप पर खुला था, जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोना 50547 पर बंद हुआ था. लेकिन खुलने के एक घंटे बाद सोने की कीमतों तेजी आई. इसने आज 50782 का स्तर भी छुआ. यानी सोना अपने निचले स्तरों से 300 रुपये रिकवर होकर कारोबार कर रहा है

दूसरी ओर चांदी में आज सुबह खुलने के बाद सवा 11 बजे तक गिरावट के साथ कारोबार हुआ, फिर इसमें खरीदारी लौटी. MCX पर दिसंबर चांदी वायदा आज करीब 500 रुपये की कमजोरी के साथ 61177 पर खुला था, पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी 61676 पर बंद हुई थी. चांदी ने आज 62779 रुपये का इंट्रा डे हाई भी छुआ. निचले स्तरों से चांदी 1400 रुपये रिकवर हुई है.

 

हाजिर बाजार में सोना-चांदी

IBJA की वेबसाइट के मुताबिक हाजिर बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 51040 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जबकि शुक्रवार को भाव 50905 रुपये था. यानी 135 रुपये महंगा है. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 46750 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हाजिर बाजार में चांदी का भाव 62081 रुपये प्रति किलो चल रहा है, ये भी 773 रुपये महंगी हो चुकी है.  

विदेशी बाजार में सोने-चांदी का हाल

विदेशी बाजारों में सोना एक सीमित दायरे में ही कारोबार कर रहा है. अमेरिका में एक बार फिर राहत पैकेज की उम्मीद जागी है. खबर है कि राष्ट्रपति चुनावों के पहले एक आर्थिक पैकेज लाया जा सकता है. विदेशी बाजारों में स्पॉट गोल्ड 1900 डॉलर प्रति आउंस के आसपास कारोबार करता दिख रहा है, कॉमेक्स पर भी गोल्ड फ्लैट 1,900 डॉलर प्रति आउंस पर ही बना हुआ है. हालांकि चांदी में आधा परसेंट की गिरावट देखने को मिल रही है, ये $24.15 प्रति आउंस पर कारोबार कर रही है. सोना इस साल अबतक 26 परसेंट तक बढ़ा है.

ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स बचाने के 11 तरीके, ITR भरने से पहले जानना है जरूरी

LIVE TV

Trending news