सोना और चांदी के भाव में गिरावट, सोना अब 25230 रुपए/10 ग्राम
Advertisement

सोना और चांदी के भाव में गिरावट, सोना अब 25230 रुपए/10 ग्राम

कमजोर वैश्विक रूख के बीच आभूषण निर्माताओ और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली दिल्ली सर्राफा बाजार गत दिनों की तेजी थम गयी और आज सोने के भाव 70 रुपए की गिरावट के साथ 25230 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 100 रुपए टूटकर 34200 रुपए प्रति किलो रह गये।

सोना और चांदी के भाव में गिरावट, सोना अब 25230 रुपए/10 ग्राम

नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रूख के बीच आभूषण निर्माताओ और फुटकर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली दिल्ली सर्राफा बाजार गत दिनों की तेजी थम गयी और आज सोने के भाव 70 रुपए की गिरावट के साथ 25230 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गये औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं द्वारा उठाव कम करने से चांदी के भाव 100 रुपए टूटकर 34200 रुपए प्रति किलो रह गये।

बाजार सूत्रों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा यह अनुमान दोहराने कि सितम्बर में वह ब्याज दरें बनायेगा। इससे सोने की मांग घटी और घरेलू बाजार धारणा भी प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से भी कुछ हद तक बाजार धारणा प्रभावित हुई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.3 प्रतिशत गिरकर 1092.14 डॉलर और चांदी के भाव 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.76 डॉलर प्रति औंस रह गये।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 70 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 25230 रुपए और 25080 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी केभाव पूर्वस्तर 22200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे चांदी हाजिर के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ 34200 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी केभाव 140 रुपए टूटकर 33900 रुपए किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 48000.49000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।

Trending news