Gold Price Today: द‍िवाली से पहले लगातार नीचे आ रहा सोना, र‍िकॉर्ड ग‍िरावट के बाद ये हुआ आज का रेट
Advertisement
trendingNow11391490

Gold Price Today: द‍िवाली से पहले लगातार नीचे आ रहा सोना, र‍िकॉर्ड ग‍िरावट के बाद ये हुआ आज का रेट

Gold-Silver Price: मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 146 रुपये ग‍िरकर 50950 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

Gold Price Today: द‍िवाली से पहले लगातार नीचे आ रहा सोना, र‍िकॉर्ड ग‍िरावट के बाद ये हुआ आज का रेट

Gold-Silver Price Today: अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के रेट में ग‍िरावट आने से घरेलू बाजार में स‍िल्‍वर और गोल्‍ड टूट रहा है. प‍िछले द‍िनों गोल्‍ड की कीमत सात महीने के न‍िचले स्‍तर पर आ गई थीं. कुछ द‍िन की तेजी के बाद अब रेट में फ‍िर से ग‍िरावट आ रही है. द‍िवाली से पहले कीमत के नीचे आने पर जानकार खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. धनतेरसऔर द‍िवाली के समय ड‍िमांड बढ़ने से कीमत फ‍िर से चढ़ने की संभावना है.

चांदी 595 रुपये नीचे आई
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार दोनों में ही बुधवार को ग‍िरावट देखी गई. हालांक‍ि सर्राफा बाजार में आई ग‍िरावट मामूली है. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 146 रुपये ग‍िरकर 50950 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 595 रुपये नीचे आ गई और इसे 57940 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर ट्रेड करते देखा गया.

सोने के रेट में मामूली ग‍िरावट
इससे पहले मंगलवार के सेशन में सोना 51096 रुपये और चांदी 58535 के स्‍तर पर बंद हुआ था. कुछ द‍िन पहले डॉलर के मुकाबले रुपये के न‍िचले स्‍तर पर पहुंचने पर सोने में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट आई थी. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 5 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 50731 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 वाली टंच चांदी 428 रुपये प्रत‍ि क‍िलो गि‍रकर 57186 रुपये पर पहुंच गई.

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट सोने का रेट बुधवार को 50528 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 46470 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 38048 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news