Trending Photos
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 06 September 2021: भारतीय बाजार में एक बार फिर सोने की कीमतों (Gold Price today) में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, चांदी फिलहाल थमी हुई है. एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 47,451 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, चांदी का भाव (Silver price today) 65,261 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. गोल्ड अपने पिछले साल के रिकॉर्ड हाई 56,200 से लगभग 8,700 रुपये सस्ता चल रहा है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि आने वाले त्योहारी सीजन के पहले इसकी कीमतें पिछले रिकॉर्ड हाई को भी पार कर सकती हैं.
बीते हफ्ते सोने की चाल (30 अगस्त-3 सितंबर)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47164/10 ग्राम
मंगलवार 47120/10 ग्राम
बुधवार 47068/10 ग्राम
गुरुवार 46991/10 ग्राम
शुक्रवार 47070/10 ग्राम
ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 1,826.65 डॉलर प्रति औंस के करीब रहा है. वहीं, चांदी 24.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें- अगले 5 दिन लगातार बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निबटा लें जरूरी काम; देखें पूरी लिस्ट
दो हफ्ते पहले सोने की चाल (23-27 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47584/10 ग्राम
मंगलवार 47612/10 ग्राम
बुधवार 47179/10 ग्राम
गुरुवार 47237/10 ग्राम
शुक्रवार 47538/10 ग्राम
VIDEO
Good Returns वेबसाइट के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,742, 8 ग्राम पर 37,936, 10 ग्राम पर 47,420 और 100 ग्राम पर 4,74,200 रुपये चल रही है. वहीं, प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,420 पर बिक रहा है.
देश के शहरों में देखें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,670 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,920 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,420 और 24 कैरेट सोना 47,420 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,020 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,720 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,980 और 24 कैरेट 49,070 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV