Tax Collection Update: चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 15.73 फीसदी बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये रहा है. सरकार ने बताया है कि 1 अप्रैल 2023 से 10 अगस्त 2023 तक कुल 69,000 करोड़ के रिफंड जारी किए गए हैं.
Trending Photos
Direct Tax Collection: चालू वित्त वर्ष में सरकार के लिए अच्छी खबर आ गई है. इस बार फिर से सरकार की टैक्स से होने वाली कमाई में बंपर इजाफा हो गया है. चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन सालाना आधार पर 15.73 फीसदी बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये रहा है. सरकार ने बताया है कि 1 अप्रैल 2023 से 10 अगस्त 2023 तक कुल 69,000 करोड़ के रिफंड जारी किए गए हैं. यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान दिए गए रिफंड से 3.73 फीसदी ज्यादा है.
CBDT ने दी ये जानकारी
आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा है कि ‘रिफंड’ समायोजित करने के बाद नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.33 फीसदी अधिक है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बयान में कहा है कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का 10 अगस्त, 2023 तक का अस्थायी आंकड़ा बताता है कि कर संग्रह में अच्छी वृद्धि हुई है.
कितना जारी हुआ रिफंड
टैक्स कलेक्शन वित्त वर्ष 2023-24 के प्रत्यक्ष कर संग्रह के बजट अनुमान का 32.03 फीसदी है. चालू वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक 69,000 करोड़ रुपये का ‘रिफंड’ जारी किया गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में लौटायी गयी राशि के मुकाबले 3.73 फीसदी ज्यादा है.
जुलाई महीने में जारी हुआ था ये आंकड़ा
इसके अलावा जुलाई महीने में जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया था कि मौजूदा वित्त वर्ष में 9 जुलाई तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 15 फीसदी बढ़कर 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा है. इस तरह से एक माह में सरकार ने 1.36 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त प्रत्यक्ष कर संग्रह किया है.
32 फीसदी भर चुका है सरकार का खजाना
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यह आंकड़ा पूरे वित्त वर्ष के लिए बजट के अनुमान के 32.03 फीसदी के बराबर है. बता दें इसका मतलब यह है कि सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 में जितनी भी कमाई होने का अनुमान लगाया था उसका 32 फीसदी से ज्यादा सिर्फ 10 अगस्त तक ही सरकार के खजाने में आ चुका है.
इनपुट - भाषा एजेंसी