Income Tax Return Filling: साथ ही लोगों के फायदे के लिए कई स्कीम भी चलाई जा रही है. इनके जरिए सरकार अलग-अलग वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने का काम कर रही है. वहीं इस बार मोदी सरकार की ओर से एक अहम कदम उठाया गया है. इस कदम के जरिए देश के करोड़ों लोगों को मोदी सरकार ने राहत देने वाला काम किया है.
Trending Photos
Income Tax Return: सरकार की ओर से लोगों को राहत देने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. साथ ही लोगों के फायदे के लिए कई स्कीम भी चलाई जा रही है. इनके जरिए सरकार अलग-अलग वर्ग के लोगों को राहत प्रदान करने का काम कर रही है. वहीं इस बार मोदी सरकार की ओर से एक अहम कदम उठाया गया है. इस कदम के जरिए देश के करोड़ों लोगों को मोदी सरकार ने राहत देने वाला काम किया है. इससे लोगों को टैक्स में छूट मिलने वाली है.
सरकार का ऐलान
दरअसल, इस साल फरवरी के महीने में बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अहम ऐलान किया था. इस ऐलान के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से नए टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स छूट को बढ़ाते हुए सात लाख रुपये कर दिया था. इसके साथ ही सीतारमण ने कहा कि जिन लोगों की सालाना इनकम 7 लाख रुपये तक है उन्हें अब टैक्स नहीं देना होगा.
इंडियन रेलवे | पुरानी पेंशन योजना |
7th पे कमीशन | PPF स्कीम अपडेट |
गोल्ड प्राइस टुडे | नितिन गडकरी टोल टैक्स |
राहत देने का काम
ऐसे में मोदी सरकार ने बताया कि अगर अब कोई नए टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करता है तो टैक्सपेयर्स को सात लाख रुपये सालाना की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. पहले यह सीमा 5 लाख रुपये सालाना थी. टैक्स छूट को बढ़ा देने से मोदी सरकार की ओर से देश के करोड़ों लोगों को राहत देने का काम किया गया है.
स्टैंडर्ड डिडक्शन
इसके साथ ही अब नए टैक्स रिजीम में लोग स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा भी उठा सकते हैं. वेतनभोगी और पेंशनर्स अब नए टैक्स रिजीम से टैक्स दाखिल करते हैं तो उन्हें 50 हजार रुपये का अतिरिक्त बेनेफिट मिलेगा. ऐसे में लोगों को नए टैक्स रिजीम में सात लाख रुपये सालाना की कमाई के बाद 50 हजार रुपये की छूट स्टैंडर्ड डिडक्शन के तहत भी हासिल होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|