भारत ने विश्वबैंक के साथ 100 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर किये हस्ताक्षर
Advertisement

भारत ने विश्वबैंक के साथ 100 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर किये हस्ताक्षर

भारत ने कर्नाटक शहरी जलापूर्ति आधुनिकीकरण परियोजना के लिए आज बहुपक्षीय ऋण प्रदाता एजेंसी विश्वबैंक के साथ 10 करोड़ डॉलर (करीब 677 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

भारत ने विश्वबैंक के साथ 100 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर किये हस्ताक्षर

नयी दिल्ली: भारत ने कर्नाटक शहरी जलापूर्ति आधुनिकीकरण परियोजना के लिए आज बहुपक्षीय ऋण प्रदाता एजेंसी विश्वबैंक के साथ 10 करोड़ डॉलर (करीब 677 करोड़ रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इस परियोजना का लक्ष्य कर्नाटक के विभिन्न शहरों में पाइप से लगातार पानी की आपूर्ति करना और शहरों के स्तर पर सेवा आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करना है। इस परियोजना को लागू करने का जिम्मा कर्नाटक शहरी बुनियादी विकास एवं वित्त निगम को दिया गया है।

इस ऋण समझौते पर भारत की ओर से आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव राज कुमार और विश्वबैंक की ओर विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक (भारत) माइकल हैने ने हस्ताक्षर किए।

Trending news