सरकार स्टार्ट-अप्स के लिए सरल कर व्यवस्था उपलब्ध कराएगी
Advertisement

सरकार स्टार्ट-अप्स के लिए सरल कर व्यवस्था उपलब्ध कराएगी

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए पारदर्शी कर व्यवस्था, आसान पंजीकरण नियम और आसान निकासी की नीति उपलब्ध कराई जाएगी।

सरकार स्टार्ट-अप्स के लिए सरल कर व्यवस्था उपलब्ध कराएगी

नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए पारदर्शी कर व्यवस्था, आसान पंजीकरण नियम और आसान निकासी की नीति उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरण जेटली कराधान को सरल करने के बारे में कई संदभरें में पहले ही बोल चुके हैं और इस दिशा में पहल की जा रही है।

ट्विटर चैट पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘सरकार कर ढांचे में पारदिर्शता, सरलीकरण एवं स्थायित्व सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है।’ यह पूछे जाने पर कि सरकार किस तरह का सहयोग उपलब्ध कराएगी, उन्होंने कहा, ‘आसान पंजीकरण, अनुपालन व निकासी के नियम, एक अनुकूल कर व्यवस्था, मजबूत इनक्यूबेशन नेटवर्क और बाकी कल के लिए छोड़ दें।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल स्टार्टअप्स के लिए एक कार्ययोजना पेश करेंगे।

Trending news