यूरो शिखर बैठक में यूनान को राहत पैकेज पर बनी सहमति
Advertisement

यूरो शिखर बैठक में यूनान को राहत पैकेज पर बनी सहमति

यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि 17 घंटे चली बातचीत के बाद यूरो क्षेत्र के नेताओं के बीच यूनान को तीसरा राहत पैकेज देने और इसे यूरो क्षेत्र में बरकरार रखने पर आम सहमति बन गई है।

यूरो शिखर बैठक में यूनान को राहत पैकेज पर बनी सहमति

ब्रसेल्स: यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि 17 घंटे चली बातचीत के बाद यूरो क्षेत्र के नेताओं के बीच यूनान को तीसरा राहत पैकेज देने और इसे यूरो क्षेत्र में बरकरार रखने पर आम सहमति बन गई है।

टस्क ने यूरोपीय संघ के राहत कोष का हवाला देते हुए कहा ‘यूरो शिखर बैठक में सर्वसम्मति बन गई है। सभी यूनान के लिए गंभीर सुधार और वित्तीय सहायता वाले यूरोपीय स्थिरता प्रणाली (ईएसएम) कार्यक्रम के लिए तैयार है।’ 2010 के बाद यह यूनान को तीसरा राहत पैकेज होगा।

 

Trending news