GST Latest News: 1 जुलाई 2017 को देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू किया गया था. हाल के जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक पॉजिटिव ट्रेजेक्ट्री को दर्शाती है.
Trending Photos
GST Collection in October: माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी से सरकार की बंपर कमाई हो रही है. बीते महीने में सकल राजस्व संग्रह नौ प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया. घरेलू लेनदेन से अधिक राजस्व मिलने से जीएसटी संग्रह बढ़ा है.
शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 33,821 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 41,864 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 99,111 करोड़ रुपये और उपकर 12,550 करोड़ रुपये रहा है. पिछले महीने कुल सकल जीएसटी राजस्व 8.9 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. एक साल पहले की समान अवधि में जीएसटी संग्रह 1.72 लाख करोड़ रुपये था.
घरेलू लेनदेन से जीएसटी में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
आंकड़ों से पता चलता है कि घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह 10.6 प्रतिशत बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान आयात पर कर अक्टूबर, 2024 के दौरान लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 45,096 करोड़ रुपये हो गया.
अक्टूबर में 19,306 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 18.2 प्रतिशत अधिक है. रिफंड के समायोजन के बाद शुद्ध जीएसटी संग्रह आठ प्रतिशत बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया.
देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर
1 जुलाई 2017 को देश में वस्तु एवं सेवा कर लागू किया गया था. हाल के जीएसटी कलेक्शन में वृद्धि देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक पॉजिटिव ट्रेजेक्ट्री को दर्शाती है. यह देश में मजबूत घरेलू खपत और तेज खरीद गतिविधि को रेखांकित करती है. साथ ही ये आंकड़े देश के फाइनेंशियल हेल्थ और आर्थिक सुधार के प्रयासों के लिए अच्छे संकेत हैं जो वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच लचीलेपन का संकेत देते हैं.