HDFC Bank बांटेगा 311 करोड़ रुपये के शेयर्स, इन लोगों को फ्री में मिल रहे 42 स्टॉक्स
Advertisement
trendingNow11779901

HDFC Bank बांटेगा 311 करोड़ रुपये के शेयर्स, इन लोगों को फ्री में मिल रहे 42 स्टॉक्स

HDFC Bank Merger: HDFC Bank में HDFC का विलय हो गया है. इस मर्जर के बाद में शेयरधारों के अब लगभग 311 करोड़ रुपये के नए स्टॉक्स बांटे गए हैं.  HDFC Limited ने अपने शेयरधारकों को एचडीएफसी बैंक के स्टॉक्स बांटे हैं.

HDFC Bank बांटेगा 311 करोड़ रुपये के शेयर्स, इन लोगों को फ्री में मिल रहे 42 स्टॉक्स

HDFC Bank Share Swap: बैंकिंग सेक्टर में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank और HDFC का मर्जर 1 जुलाई को हो गया है. इस मर्जर के बाद में ग्राहकों समेत शेयरधारकों पर बड़ा असर देखने को मिला है. HDFC Bank में HDFC का विलय हो गया है. इस मर्जर के बाद में शेयरधारों के अब लगभग 311 करोड़ रुपये के नए स्टॉक्स बांटे गए हैं. HDFC Limited ने अपने शेयरधारकों को एचडीएफसी बैंक के स्टॉक्स बांटे हैं. बैंक की तरफ से शुक्रवार को इस बारे में जानकारी मिली है. 

मिले हैं HDFC Bank के 42 शेयर
बता दें विलय की समग्र योजना के तहत घोषित शेयर अदला-बदली अनुपात के अनुसार शेयर आवंटन किया गया है. योजना के मुताबिक, एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरधारक को उनके प्रत्येक 25 शेयर के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिले हैं.

बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी
बैंक ने शेयर बाजार को बताया है कि इसके अनुसार, आज एचडीएफसी बैंक ने योजना में दिए गए शेयर अदला-बदली अनुपात के अनुसार एचडीएफसी बैंक के एक रुपये अंकित मूल्य के 3,11,03,96,492 नये इक्विटी शेयर एचडीएफसी लिमिटेड के ऐसे पात्र शेयरधारकों को आवंटित किए हैं जिनके पास नियत तिथि पर शेयर थे.

कितने हो जाएंगे इक्विटी शेयर्स
बैंक ने कहा कि आवंटित किए गए इक्विटी शेयरों को शेयर बाजारों पर लिस्ट किया जाएगा और सभी मामलों में एचडीएफसी बैंक के मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर होंगे. HDFC Bank ने कहा है कि इस तरह से, बैंक की चुकता शेयर पूंजी 559.17 करोड़ रुपये (एक रुपये के 5,59,17,98,806 इक्विटी शेयर) से बढ़कर 753.75 करोड़ रुपये (एक रुपये के 7,53,75,69,464 इक्विटी शेयर) हो जाएगी.

1 जुलाई को हुआ था मर्जर
बयान के मुताबिक, HDFC Bank ने समान नियमों और शर्तों पर उत्तराधिकारी के रूप में बैंक के नाम पर एचडीएफसी लिमिटेड द्वारा जारी 1,47,57,600 वारंट को बरकरार रखने की मंजूरी दे दी है. एचडीएफसी लिमिटेड का एक जुलाई को उसकी अनुषंगी एचडीएफसी बैंक के साथ विलय हो गया.

Trending news