₹ 5 वाले शेयर का कमाल, 1 लाख को बनाया 27 करोड़; अब खरीदने के ल‍िए लोगों में मारामारी
Advertisement

₹ 5 वाले शेयर का कमाल, 1 लाख को बनाया 27 करोड़; अब खरीदने के ल‍िए लोगों में मारामारी

Share Market : शेयर बाजार में बुधवार को सेंसेक्स 1,223.24 अंक के उछाल के साथ 54,647.33 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 331.90 अंक की बढ़त के साथ16,345.35 अंक पर पहुंचा.

₹ 5 वाले शेयर का कमाल, 1 लाख को बनाया 27 करोड़; अब खरीदने के ल‍िए लोगों में मारामारी

नई द‍िल्‍ली : Share Market : यूक्रेन संकट के बीच शेयर बाजार में लगातार दूसरे द‍िन तेजी का स‍िलस‍िला देखा गया. मंगलवार को हरे न‍िशान के साथ बंद हुआ सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी (Sensex & Nifty) बुधवार को 2 प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा के हाई के साथ बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 1,223.24 अंक चढ़कर 54,647.33 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 331.90 अंक के उछाल के साथ 16,345.35 अंक पर पहुंच गया.

  1. 1999 में ल‍िस्‍ट हुआ था एचडीएफसी का शेयर
  2. एक समय 5 रुपये मूल्‍य पर म‍िलता था यह स्‍टॉक
  3. दो बार इस शेयर की फेस वैल्‍यू भी बदली गई

न‍िवेशकों को खूब मालामाल क‍िया

शेयर बाजार की चाल हर क‍िसी के समझ में नहीं आती. ऐसे कई पेनीस्‍टॉक है, जो 2021 में चंद पैसों से लेकर दहाई के आंकड़े तक पहुंच गए. ऐसे स्‍टॉक ने न‍िवेशकों को खूब मालामाल क‍िया है. आज हम ऐसी ही एक  पेनीस्‍टॉक के बारे में आपको बताएंगे, ज‍िसने 5  रुपये से चढ़कर 1,371.05 रुपये तक का सफर तय क‍िया है. इतना ही नहीं अग्रणी बैंक का शेयर होने के कारण इसे खरीदने के ल‍िए लोगों के बीच मारामारी रहती है.

यह भी पढ़ें : सामने आया बड़ा टेक्‍न‍िकल इश्‍यू, इस बैंक ने कस्‍टमर्स को ब‍िना मांगे ही बांटा लोन; रातोंरात मालदार हुए लोग

कभी 5 रुपये पर था ये शेयर

शायद ही आपको पता हो क‍ि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शेयर एक समय महज 5 रुपये का था. उस समय इस पर क‍िसी ने ध्‍यान नहीं द‍िया. बुधवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में य‍ह बढ़कर 1,371.05 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है. इसल‍िए यह सही है क‍ि शेयर बाजार में आज भी भरपूर मौके हैं, बस जरूरत है उन्‍हें खोजने की. एचडीएफसी भी ऐसा ही शेयर है, जिसने न‍िवेशकों की झोली भर दी है.

कब ल‍िस्‍ट हुआ यह शेयर

एचडीएफसी बैंक के शेयर की ह‍िस्‍ट्री देखें तो यह 1 जनवरी 1999 को एनएसई पर 5.52 रुपये पर बंद हुआ था. अब बुधवार यानी 9 मार्च को यह शेयर 1,371.05 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह इस शेयर ने 23 साल के सफर में 274 गुने का र‍िटर्न द‍िया है, जो क‍ि 27400 प्रत‍िशत होता है.

यह भी पढ़ें : 55 हजार के पार पहुंचा सोना, टूटा 18 महीने पुराने र‍िकॉर्ड; यहां जानें लेटेस्‍ट रेट

52 हफ्ते में 1,725 रुपये का र‍िकॉर्ड हाई

आसान भाषा में समझने के ल‍िए यद‍ि आपने इस शेयर में 1999 में एक लाख रुपये न‍िवेश क‍िये होते तो आज ये बढ़कर 27 करोड़ से भी ज्‍यादा हो गए होते. इस शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो यह 1,725 रुपये है, वहीं इस अवध‍ि का लो 1,297.05 रुपये है. इस शेयर की समय-समय पर फेसवैल्यू बदली है. एचडीएफसी बैंक का शेयर शुरुआत से लेकर अब तक बढ़ रहा है.

ब‍िजनेस की अन्‍य खबरें पढ़ने के ल‍िए क्‍ल‍िक करें

Trending news