घर लेने का शानदार मौका! अब HDFC ने घटाई ब्याज दर, SBI, कोटक महिंद्रा सस्ता कर चुके हैं होम लोन
Advertisement
trendingNow1859414

घर लेने का शानदार मौका! अब HDFC ने घटाई ब्याज दर, SBI, कोटक महिंद्रा सस्ता कर चुके हैं होम लोन

Home Loan Cheaper: HDFC से पहले SBI और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी होम लोन पर ब्याज दरें घटाईं थीं. SBI ने प्रोसेसिंग फीस भी जीरो कर दिया है. 

घर लेने का शानदार मौका! अब HDFC ने सस्ता किया होम लोन

Home Loan Rates: जहां पेट्रोल-डीजल, LPG सिलेंडर, CNG-PNG की बढ़ती कीमतों ने लोगों की जिंदगी का हिसाब-किताब बिगाड़ रखा है, बैंक्स लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं. देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC ने घर लेने वालों को कम ब्याज का तोहफा दिया है. HDFC ने ब्याज दरों में 0.05 परसेंट की कटौती की है. इसके पहले SBI और कोटक महिंद्रा बैंक ने ब्याज दरें घटाईं थीं. 

HDFC ने होम लोन सस्ता किया 

HDFC की ब्याज दरों में कटौती का फायदा सभी मौजूदा होम लोन कस्टमर्स को होगा. मौजूदा होम लोन ग्राहकों के लिए उनकी नई दरें अपने आप रिवाइज्ड होकर कम हो जाएंगी. HDFC की नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं. हालांकि जो कस्टमर्स 6.75 परसेंट की न्यूनतम ब्याज दर का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें बैंक से संपर्क करना होगा जिसके लिए उन्हें फीस भी चुकानी होगी. इससे पहले स्टेट बैंक ने इंट्रेस्ट रेट में कटौती की थी. उसका इंट्रेस्ट रेट मिनिमम 6.70 फीसदी पर पहुंच गया है. उसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक ने भी इंट्रेस्ट रेट में 10 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी. कोटक महिंद्रा का इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी है.

ये भी पढ़ें- SBI ने अपने ग्राहकों को दी चेतावनी, ये काम करने पर गंवा देंगे गाढ़ी कमाई

SBI का लोन 6.70 परसेंट से शुरू 

इसके पहले SBI ने होम लोन पर 0.70 परसेंट की कटौती का ऐलान किया था. SBI न्यूनतम 6.70 परसेंट पर होम लोन दे रहा है. हालांकि छूट का फायदा केवल 31 मार्च तक उठाया जा सकता है. इसके अलावा अगर आप SBI से होम लोन लेते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस में 100 परसेंट की छूट भी मिल रही है. SBI होम लोन की ब्याज दर 6.70 परसें से शुरू हो रही है, जो कि 75 लाख तक के होम लोन पर लागू है. उससे ज्यादा होम लोन पर ब्याज दर 6.75 परसेंट है. अगर YONO App की मदद से अप्लाई करते हैं तो 5 बेसिस प्वॉइंट्स की छूट अलग से मिलेगी.

कोटक महिंद्रा ने भी सस्ता किया होम लोन

कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन ब्याज (Home Loan Interest) में 0.10 परसेंट की कटौती की है. कोटक महिंद्रा बैंक 6.65 परसेंट पर होम लोन की शुरुआत कर रहा है. इस कटौती के साथ बैंक का दावा है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर होम लोन दे रहा है. बैंक ने एक बयान में कहा कि विशेष पेशकश के तहत ग्राहक 31 मार्च तक 6.65 फीसदी पर लोन ले सकेंगे. यह नियम होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर दोनों पर लागू होता है.

ये भी पढ़ें- ब्रोकर्स की शिकायत अब कर सकेंगे ऑनलाइन, बीमाधारकों के हितों के लिए लोकपाल के नए नियम जारी

LIVE TV

Trending news