Hero Electric सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आई है, जिसके तहत रक्षाबंधन ऑफर के तहत 2999 रुपये में इसे ले जा सकते हैं. अल्टरनेटिव ओनरशिप मॉडल (वैकल्पिक स्वामित्व मॉडल) की पेशकश करने के लिए बंगलूरू की Autovert Technologies (ऑटोवर्ट टेक्नॉलजी) के साथ कंपनी ने साझीदारी की है.
Trending Photos
नई दिल्लीः Hero Electric सब्सक्रिप्शन प्लान लेकर आई है, जिसके तहत रक्षाबंधन ऑफर के तहत 2999 रुपये में इसे ले जा सकते हैं. वहीं Electric Scooter खरीदने पर 3 हजार रुपये की छूट भी मिलेगी. अल्टरनेटिव ओनरशिप मॉडल (वैकल्पिक स्वामित्व मॉडल) की पेशकश करने के लिए बंगलूरू की Autovert Technologies (ऑटोवर्ट टेक्नॉलजी) के साथ कंपनी ने साझीदारी की है. पार्टनरशिप के तहत, एक फिनटेक स्टार्ट-अप Autovert, हीरो इलेक्ट्रिक के नए ग्राहकों को नए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खरीदने के समय सब्सक्रिप्शन प्लान चुनने की छूट देगा.
हीरो इलेक्ट्रिक ग्राहकों को व्यापक बीमा, सर्विस और रखरखाव, लॉयल्टी बोनस और अपग्रेड ऑप्शंस के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को घर ले जाने की सुविधा देगा.
LIVE TV
रक्षाबंधन स्पेशल ऑफर
रक्षाबंधन के मौके पर हीरो इलेक्ट्रिक 'राखी स्पेशल' ऑफर दे रहा है. इसके तहत कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2,999 रुपये में बुक कर सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग करने पर 3 हजार रुपये की छूट मिलेगी. ऑफर 3 अगस्त तक के लिए है. हालांकि, कंपनी के वेलोसिटी और ग्लाइड वीइकल्स इस ऑफर में शामिल नहीं हैं.
ऑटोवर्ट टेक्नॉलजी के सह-संस्थापक और निदेशक, सचिन मेहता ने कहा, "ग्राहक आज उपयोग की आसानी के अलावा वैकल्पिक ओनरशिप विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. सस्ती व्यक्तिगत गतिशीलता का भविष्य इलेक्ट्रिक है. जाहिर है, इस पर हमारा ध्यान केंद्रित है. खरीदारों की नई पीढ़ी आसान और नए तरीकों की तलाश करती है. हम इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदारों को अपनी सेवाओं की पेशकश करना चाहते हैं क्योंकि हम उनकी मांग में वृद्धि देख रहे हैं. हीरो इलेक्ट्रिक भी हमारी इस भावना से इत्तेफाक रखता है और उम्मीद है साथ में हम ग्राहकों को वाहन खरीदने और चलाने के लिए आसान सेवाएं दे पाएंगे."
हीरो इलेक्ट्रिक के पास तीन कैटेगिरी के स्कूटर
हीरो इलेक्ट्रिक तीन कैटेगिरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचता है. इनमें कम्फर्ट स्पीड, सिटी स्पीड और ऐक्सटेंड रेंज शामिल हैं. कम्फर्ट स्पीड कैटिगरी में कंपनी के पास 5 इलेक्ट्रिक वीइकल, सिटी स्पीड के तहत 4 और ऐक्सटेंड रेंज के तहत 2 इलेक्ट्रिक वीइकल मौजूद हैं.
यह भी पढ़ेंः SBI ने Senior Citizens के लिए निकाली है FD स्कीम, मिल रहा है ज्यादा ब्याज
ये भी देखें-