High Return Stocks: इस शेयर ने कर दी पैसों की बारिश! एक साल में 5 लाख बन गए 27.28 लाख रुपये, जानिए कंपनी
Advertisement
trendingNow1967633

High Return Stocks: इस शेयर ने कर दी पैसों की बारिश! एक साल में 5 लाख बन गए 27.28 लाख रुपये, जानिए कंपनी

High Return Stocks 2021: Nitin Spinners Limited के शेयरों ने बीते एक साल से शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए. इसका फैसला आप एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें 

High Return Stocks: इस शेयर ने कर दी पैसों की बारिश! एक साल में 5 लाख बन गए 27.28 लाख रुपये, जानिए कंपनी

High Return Stocks 2021: शेयर बाजार में निवेश का मूल मंत्र है कि आप पैसे डालें और धैर्य के साथ बैठ जाएं, इससे लंबी अवधि में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जिन्होंने सिर्फ 1 साल में ही अपने शेयरधारकों को मोटा रिटर्न दिया है. Nitin Spinners Limited एक ऐसी ही कंपनी है, जिसने निवेशकों को एक साल में करीब 450 परसेंट रिटर्न दिया है. 

  1. Nitin Spinners ने 1 साल में दिया 445% का रिटर्न 
  2. एक साल में 5 लाख बन गए 27.28 लाख रुपये 
  3. डॉली खन्ना कंपनी में 1.24% की हिस्सेदारी रखती है

1 साल में दिया 445% का रिटर्न 

आज से ठीक एक साल पहले यानी 18 अगस्त, 2020 को Nitin Spinners का शेयर 40.85 रुपये के भाव पर था, जो कि आज 222.90 रुपये पर  है. यानी इन 12 महीनों के दौरान कंपनी का शेयर 445 परसेंट तक चढ़ चुका है. इस एक साल की अवधि के दौरान सेंसेक्स 35 परसेंट तक मजबूत हुआ है. हालांकि बीच में ये स्टॉक 35 रुपये तक भी फिसल गया था, लेकिन इसके बाद इसमें जो रैली आई, वो अबतक जारी है.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 18 August 2021: खरीद लो सोना, इससे पहले कि बढ़ जाएं दाम, 8900 रुपये मिल रहा है सस्ता 

5 लाख बन जाते 27.28 लाख

अगर आपने इस शेयर में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 5.45 लाख रुपये होती. यानी रकम पांच गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी होती. अगर आपने साल भर पहले इस कंपनी के 5 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते, तो आज उसकी कीमत 27.28 लाख रुपये होती. यानी साल भर में आपको 450 परसेंट तक जबरदस्त रिटर्न मिलता. ये शेयर बीते तीन महीने में करीब 150 परसेंट तक चढ़ चुका है, और साल 2021 की शुरुआत से अबतक शेयर 213 परसेंट तक मजबूत हो चुका है. एक महीने के दौरान ये शेयर अपने शेयरहोल्डर्स को 21 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है.

कंपनी के नतीजे 

जून 2021 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक चेन्नई की जानी मानी निवेशक डॉली खन्ना कंपनी में 1.24 परसेंट की हिस्सेदारी रखती है. उन्होंने अप्रैल-जून 2021 के दौरान कंपनी के 6,95,095 शेयर खरीदे थे. इस तिमाही के दौरान उन्होंने 7 और नए शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए थे. मार्च 2021 को खत्म तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 42.86 करोड़ रुपये रहा था, जबकि सालाना आधार पर मुनाफा 6.52 करोड़ रुपये रहा है. ऑपरेशंस से रेवेन्यू 34.5 परसेंट बढ़कर 511.58 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का EPS भी मार्च 2020 में 1.16 रुपये से बढ़कर अब 7.62 रुपये हो चुका है.

ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! PF अकाउंट में जल्द आने वाला है 8.5% ब्याज का पैसा, जानिए क्या कहा EPFO ने

LIVE TV

Trending news