ब्रिगेडियर, जनरल से लेकर सोल्जर तक...जानिए पाकिस्तानी आर्मी को कितनी मिलती है सैलरी?
Advertisement
trendingNow12527749

ब्रिगेडियर, जनरल से लेकर सोल्जर तक...जानिए पाकिस्तानी आर्मी को कितनी मिलती है सैलरी?

Pakistan Army: पाकिस्तानी आर्मी की सैलरी अन्य सरकारी विभागों की तरह ही बेसिक पे स्केल (BPS) प्रणाली द्वारा निर्धारित की जाती है, जिसमें हर रैंक के अनुसार बेस सैलरी तय होती है.

 

ब्रिगेडियर, जनरल से लेकर सोल्जर तक...जानिए पाकिस्तानी आर्मी को कितनी मिलती है सैलरी?

Pakistan Army salary: भारत और चीन के बाद पाकिस्तान की आर्मी दक्षिण एशिया की सबसे मजबूत सेना मानी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तानी आर्मी के ब्रिगेडियर, जनरल,  सोल्जर्स और अन्य अधिकारियों को कितनी सैलरी मिलती है?

एंट्री-लेवल की सैलरी

एंट्री-लेवल अधिकारियों की सैलरी उनके रैंक और पद के अनुसार अलग-अलग होती है. जूनियर कमीशंड ऑफिसर्स (JCOs) की सैलरी 20,000 से 40,000 पाकिस्तानी रुपये के बीच होती है. यह बेसिक पे सैलरी 7 श्रेणी में आती है. वहीं, नॉन-कमीशंड ऑफिसर्स (NCOs) जिनमें लांस नायक और नायक रैंक शामिल हैं, की सैलरी 18,000 से 30,000 पाकिस्तानी रुपये के बीच होती है. यह पद लेवल-5 के अंतर्गत आती है.

मिड-लेवल अधिकारियों की सैलरी

पाकिस्तानी आर्मी में मिड-लेवल अधिकारियों की सैलरी लेवल 17 और लेवल 18 की श्रेणियों में आती है. आर्मी कैप्टन की मासिक सैलरी 50,000 से 90,000 पाकिस्तानी रुपये के बीच होती है, जबकि आर्मी मेजर्स की मासिक सैलरी 60,000 से 100,000 पाकिस्तानी रुपये तक होती है. एंट्री-लेवल अधिकारियों के विपरीत मिड-लेवल के अधिकारियों को अलग-अलग भत्ते जैसे हाउसिंग, ट्रांसपोर्ट और यूटिलिटी भत्ता भी मिलता है, जिससे उनकी मासिक आय काफी बढ़ जाती है.

सीनियर-लेवल अधिकारियों की सैलरी

जैसे-जैसे अधिकारी उच्च रैंकों पर प्रमोट होते हैं, उनकी सैलरी भी बढ़ती जाती है. कर्नल और ब्रिगेडियर की मासिक सैलरी 80,000 से 150,000 पाकिस्तानी रुपये के बीच होती है, जो लेवल 19 और 20 की कैटेगरी में आती है. इसके अलावा इन्हें अन्य मुआवजा पैकेज और भत्ते भी मिलते हैं, जो उनकी आय को बढ़ाते हैं. हाई सैलरी के अलावा सीनियर-लेवल अधिकारियों को लग्जरी हाउस, स्पेशल ट्रांसपोर्ट और उनके परिवारों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं भी मिलती हैं.

आर्मी जनरल्स की सैलरी

आर्मी जनरल्स पाकिस्तान आर्मी के सबसे प्रमुख होते हैं. जनरल को अन्य निम्न-रैंक अधिकारियों की तुलना में बहुत ज्यादा सैलरी और अन्य लाभ मिलते हैं. आर्मी जनरल्स की सैलरी बेसिक पे लेवल की कैटेगरी 21 और उससे ऊपर की श्रेणियों में आती हैं. उनकी सैलरी 200,000 पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है. इन अधिकारियों को विशेष सुविधाएं जैसे लक्जरी घर, बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था और आर्मी क्लब्स की भी सुविधाएं मिलती हैं.

Trending news